ETV Bharat / jagte-raho

बांका: दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता की हत्या, ससुराल वाले मौके से फरार - banka crime news

चांदन थाना के आनंदपुर ओपी अंतर्गत हेमताकुरा गांव में दहेज के कारण एक महिला की हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बांका: दहेज की भेंट चढ़ी महिला, ससुराल पक्ष के लोग फरार
बांका: दहेज की भेंट चढ़ी महिला, ससुराल पक्ष के लोग फरार
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 6:50 PM IST

बांका: जिले में एक महिला दहेज की भेंट चढ़ गई. मृतका के ससुराल वाले काफी वक्त से विवाहिता के परिजनों से दहेज की मांग कर रहे थे. चांदन थाना के आनंदपुर ओपी अंतर्गत हेमताकुरा गांव में दहेज के लिए एक नवविवाहिता को जला दिया गया. बुरी तरह जली महिला ने इलाज के दौरान देवघर सदर अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया.

इस घटना के संबंध में मृतक नसीम खातून के पिता शराफत अंसारी ने आनन्दपुर ओपी को लिखित आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी पुत्री नसीम खातून की शादी बर्ष 2019 में हेमताकुरा गांव के कराफत अंसारी के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उससे 2 लाख दहेज की राशि की मांग कर मारपीट किया जाता था. इस सम्बंध में कई बार पंचायत कर समझाने का प्रयास भी किया गया. लेकिन उसके परिवार सहित पति पर कोई प्रभाव नही पड़ा.

इलाज के दौरान महिला की मौत
मृतक के पिता ने बताया कि रविवार रात किसी ने फोन पर उन्हें जानकारी दिया कि उसकी बेटी को जला दिया गया है. जब वे लोग वहां पहुंचे तो उसकी बेटी नसीम बुरी तरह जली पड़ी थी. आनन फानन में उसे चांदन अस्पताल लाया गया. जहां से उसे तुरन्त देवघर रेफर कर दिया गया. जहां सदर अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात उसने अपना बयान दर्ज कराने के बाद उसने दम तोड़ दिया.

जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि इस घटना में शराफत अंसारी (पति), अनवर अंसारी (ससुर), शराफत अंसारी, सेरून, मुजहीर अंसारी को आरोपित बनाया गया है. मृतिका के परिवार के लोगों ने बताया कि पूरी तरह जल चुकी नसीम को जलने के बाद पति ने तीन तलाक भी दे दिया. देवघर में मौत के वक्त ससुराल का कोई भी सदस्य उपस्थित नहीं था. फिलहल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बांका: जिले में एक महिला दहेज की भेंट चढ़ गई. मृतका के ससुराल वाले काफी वक्त से विवाहिता के परिजनों से दहेज की मांग कर रहे थे. चांदन थाना के आनंदपुर ओपी अंतर्गत हेमताकुरा गांव में दहेज के लिए एक नवविवाहिता को जला दिया गया. बुरी तरह जली महिला ने इलाज के दौरान देवघर सदर अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया.

इस घटना के संबंध में मृतक नसीम खातून के पिता शराफत अंसारी ने आनन्दपुर ओपी को लिखित आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी पुत्री नसीम खातून की शादी बर्ष 2019 में हेमताकुरा गांव के कराफत अंसारी के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उससे 2 लाख दहेज की राशि की मांग कर मारपीट किया जाता था. इस सम्बंध में कई बार पंचायत कर समझाने का प्रयास भी किया गया. लेकिन उसके परिवार सहित पति पर कोई प्रभाव नही पड़ा.

इलाज के दौरान महिला की मौत
मृतक के पिता ने बताया कि रविवार रात किसी ने फोन पर उन्हें जानकारी दिया कि उसकी बेटी को जला दिया गया है. जब वे लोग वहां पहुंचे तो उसकी बेटी नसीम बुरी तरह जली पड़ी थी. आनन फानन में उसे चांदन अस्पताल लाया गया. जहां से उसे तुरन्त देवघर रेफर कर दिया गया. जहां सदर अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात उसने अपना बयान दर्ज कराने के बाद उसने दम तोड़ दिया.

जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि इस घटना में शराफत अंसारी (पति), अनवर अंसारी (ससुर), शराफत अंसारी, सेरून, मुजहीर अंसारी को आरोपित बनाया गया है. मृतिका के परिवार के लोगों ने बताया कि पूरी तरह जल चुकी नसीम को जलने के बाद पति ने तीन तलाक भी दे दिया. देवघर में मौत के वक्त ससुराल का कोई भी सदस्य उपस्थित नहीं था. फिलहल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.