बक्सर : राजधानी पटना से ट्रैक्टर चोरी कर फरार हुए चोर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस ने ट्रैक्टर की बरामदगी और साथी चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. दुर्घटना पुलिसिया कार्रवाई के दौरान हुई, जब पुलिस को पीछे पड़ा देख चोर ट्रैक्टर को तेज स्पीड से भगाने लगे.
पटना पुलिस ने बक्सर पुलिस को सूचना कि कुछ चोर पटना से ट्रैक्टर चोरी कर बक्सर की ओर भागे हैं. बक्सर पुलिस ने सूचना मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी. इस बाबत, पटना से ट्रैक्टर लेकर पहुंचे चोरों की शिनाख्त कर ली गई. पुलिस ने जब उनका पीछा करना शुरू कर दिया. तो भागने के क्रम में चोरों ने ट्रैक्टर की स्पीड बढ़ा दी. इसी बीच एक चोर ट्रैक्टर से नीचे जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
की गई ट्रैक्टर की बरामदगी
बह्म थाना क्षेत्र में हुए इस दुर्घटना के बाद बाकी बचे चोरों ने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है. बक्सर पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सभी चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
- अनलॉक-1 लागू होते ही पुलिस लॉ एंड ऑर्डर को व्यवस्थित रखने के लिए सक्रिय मोड पर काम कर रही है. यही वजह रही कि मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी.