ETV Bharat / jagte-raho

जमुई में हुए बम ब्लास्ट की तफ्शीश जारी, इलाके में दहशत - law and order of bihar

दोपहर करीब एक बजे हुए ब्लास्ट के बाद मौके पर कई थाने की पुलिस और बम स्क्वायड ने सघन जांच की और विस्फोट के कारणों का पता लगाया. वहीं, विस्फोटक के सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए भेज दिए गए हैं.

bomb
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 8:49 PM IST

जमुई: जिले के बल्लोपुर में हुए बम ब्लास्ट में कोई हताहत तो नहीं हुआ है. लेकिन यहां के लोग दहशत में हैं. दरअसल, जिस घर में बम फटा है, वहां बच्चे ईद का त्योहार मना रहे थे. घर के बड़े मोबाइल में फोटो वीडियो सूट कर रहे थे. गनीमत ये रही कि विस्फोट के कुछ ही समय पहले ही बच्चे वहां से हटकर घर के अंदर चले गए. वरना एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

latest update of jamui bomb blast case
जांच करते डीएसपी

मौके पर पहुंची बम स्क्वायड और पुलिस की टीम ने विस्फोट हुई जगह से विस्फोटक के टुकड़े और आसपास की मिट्टी के सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेज दी है. गृहस्वामी मोहम्मद सलाउद्दीन ने बताया कि जिस समय विस्फोट हुआ, उस समय धमाके की गूंज से धरती हिल गई. बता दें कि जहां विस्फोट हुआ है, वहां एक बड़ा सा गड्ढा हो गया है. वहीं, सलाउद्दीन के मुताबिक बम काफी समय पहले किसी ने जमीन पर दबाकर रख दिया होगा.

जानकारी देते डीएसपी

डीएसपी ने संभाली कमान
डीएसपी राम पुकार सिंह ने बताया कि किसी ने पॉलिथिन में विस्फोटक रखकर जमीन में दबा दिया था. जांच के बाद पता चलेगा कि ये कितने दिनों पहले रखा गया. गर्मी की वजह से विस्फोट हुआ है. ये घातक बम नहीं था. फॉस्फोरस का मिश्रण प्रतीत होता है. जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा.

जमुई: जिले के बल्लोपुर में हुए बम ब्लास्ट में कोई हताहत तो नहीं हुआ है. लेकिन यहां के लोग दहशत में हैं. दरअसल, जिस घर में बम फटा है, वहां बच्चे ईद का त्योहार मना रहे थे. घर के बड़े मोबाइल में फोटो वीडियो सूट कर रहे थे. गनीमत ये रही कि विस्फोट के कुछ ही समय पहले ही बच्चे वहां से हटकर घर के अंदर चले गए. वरना एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

latest update of jamui bomb blast case
जांच करते डीएसपी

मौके पर पहुंची बम स्क्वायड और पुलिस की टीम ने विस्फोट हुई जगह से विस्फोटक के टुकड़े और आसपास की मिट्टी के सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेज दी है. गृहस्वामी मोहम्मद सलाउद्दीन ने बताया कि जिस समय विस्फोट हुआ, उस समय धमाके की गूंज से धरती हिल गई. बता दें कि जहां विस्फोट हुआ है, वहां एक बड़ा सा गड्ढा हो गया है. वहीं, सलाउद्दीन के मुताबिक बम काफी समय पहले किसी ने जमीन पर दबाकर रख दिया होगा.

जानकारी देते डीएसपी

डीएसपी ने संभाली कमान
डीएसपी राम पुकार सिंह ने बताया कि किसी ने पॉलिथिन में विस्फोटक रखकर जमीन में दबा दिया था. जांच के बाद पता चलेगा कि ये कितने दिनों पहले रखा गया. गर्मी की वजह से विस्फोट हुआ है. ये घातक बम नहीं था. फॉस्फोरस का मिश्रण प्रतीत होता है. जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा.

Intro:जमुई ईद की खुशी में बच्चे खेल रहे थे बड़े मोबाइल से फोटो वीडियो सूट कर रहे है थे हर तरफ खुशी का माहौल था इसी बीच बल्लोपूर मस्जिद के सामने केंड़ीह के एक निजी मकान के बाउंड्री के अंदर बम विस्फोट हो गया


Body:जमुई " ईद की खुशी मना रहे थे लोग तभी एक मकान के बाउन्ड्री के अंदर बम विस्फोट हो गया जमीन के नीचे दबाकर रखा गया था बम धर वाले ने बताया बच्चे धटना स्थल के पास ही खेल रहे थे बड़े मोबाइल से सेल्फी और वीडियो बना रहे थे तभी बिस्फोटक हो गया गनीमत रही बम के धमाके के कुछ पल पहले बच्चे वहां से हट गए थे वर्ना बड़ी अनहोनी हो सकती थी उपर वाले की कृपा से अनहोनी टली "

जमुई " जाको राखे साईया मार सके न कोय " बिल्कुल सटीक बैठता है यहां बम विस्फोट के कुछ पल पहले बच्चे उस गढ्ढे के पास खेल रहे थे धमाके के पहले हट गए वर्ना बड़ी अनहोनी हो सकती थी

मामला खैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बल्लोपूर मस्जिद के सामने केंडीह के एक मुस्लिम परिवार के धर के बाउंड्री के अंदर जमीन के अंदर दबा बम अचानक बिस्फोट हो गया अचानक बम धमाके से अफरातफरी हो गई दहशत में लोग आ गए पुलिस को सूचना दी गई धटना स्थल पर पहुंचे डीएसपी जांच पड़ताल में जुट गए धमाके के बाद बिस्फोटक के टुकड़े कर एकत्रित कर पुलिस अपने साथ ले गईं जांच के लिए पुलिसिया जांच पड़ताल के बाद खुलासा हो पाएगा बाउंड्री के अंदर जमीन के नीचे बम पहुंचा कहां से पुलिस जांच पड़ताल कर रही है

गृहस्वामी का वाइट

रिस्तेदार का वाइट

डीएसपी रामपुकार सिंह का वाइट


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई ईद की खुशी में बच्चे खेल रहे थे बड़े मोबाइल से फोटो वीडियो सूट कर रहे है थे हर तरफ खुशी का माहौल था इसी बीच बल्लोपूर मस्जिद के सामने केंड़ीह के एक निजी मकान के बाउंड्री के अंदर बम विस्फोट हो गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.