ETV Bharat / state

बिहार: कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 75 हजार के पार पहुंचा, 419 लोगों की मौत

बिहार में कोविड-19 के संक्रमण से अब तक 419 लोगों की मौत हो गई है. जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 75,786 पहुंच गया है.

covid-19
covid-19
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 7:29 AM IST

Updated : Aug 9, 2020, 4:56 PM IST

पटनाः स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,992 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 75,786 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 419 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

  • 3,992 नए मामलों की पुष्टि
    प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. शनिवार को 3,992 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 75,786 गई है.
  • अब तक 87,0852 सैंपल्स की जांच
    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में कुल 75,426 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. इस तरह अब तक कुल 94,6278 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 2,408 लोग स्वस्थ हुए हैं, अब तक कुल 48,673 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 26,693 है, जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 64.22 फीसदी है.
  • राज्य में कोरोना रिकवरी दर 64.44 प्रतिशत
    वहीं, राज्य में कोरोना रिकवरी दर 64.44 प्रतिशत है. राज्य में संक्रमितों का मामला बढ़ने के साथ ही अब सरकार ने कोरोना की जांच के लिए सरकारी एम्बुलेंस सेवा देने का फैसला लिया है.
  • बिहार में प्लाज्मा डोनेट करनेवालों को मिलेगा इंशेंटिव
    इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए सभी जिलों में आबादी के अनुपात में आईसीयू बेड बनाने का निर्देश दिया है. सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से कहा कि वह प्लाज्मा डोनेट करने वालों को इनसेंटिव देने की भी व्यवस्था करें.
  • ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था
    आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ऑक्सीजन की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार ने 10,921 अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की है. जिसके बाद राज्य में 16310 बी-टाइप और 9484 डी-टाइप और करीब 27 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद हैं. इन संसाधनों के अलावा ऑक्सीजन की और व्यवस्था के लिए भी काम हो रहा है. 65 सौ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की जा रही है. इसके मिलते ही एक साथ 13 हजार लोगों को एक साथ ऑक्सीजन की आपूर्ति दी जा सकेगी.
  • अनलॉक-3.0 के बीच लॉकडाउन लागू
    सरकार ने फरमान जारी किया है कि बिहार में लॉकडाउन 16 अगस्त तक रहेगा. हालांकि अनलॉक-3.0 भी लागू है. लेकिन इस दौरान लॉकडाउन का भी सख्ती से पालन किया जाएगा. लॉकडाउन से इमरजेंसी सेवा को बाहर रखा गया है. रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. इस लॉकडाउन में निर्माण कार्य वाले क्षेत्रों को छूट मिली है. मालवाहक वाहनों को भी लॉकडाउन में पूरी तरह छूट मिली है. वहीं, फ्लाइट और ट्रेनें भी चल रही हैं. जबकि बस का परिचालन बंद कर दिया गया है. ऑटो टैक्सी चल रहे हैं.
  • स्कूल-कॉलेज अब भी रहेंगे बंद
    पूरे प्रदेश में सभी धार्मिक स्थल, स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान अब भी बन्द हैं. किसी तरह के धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक जमावड़े पर पूरी तरह से रोक है. नियम तोड़ा तो कानूनी कार्रवाई होगी. पार्क और जिम जैसे स्थान पर ताले जड़े हुए हैं.
  • हवाई और ट्रेन टिकट होगा पास
    सरकारी कार्यालय के कर्मी मेडिकल कर्मी और अन्य इमरजेंसी सेवा से जुड़े हुए लोग आई कार्ड के माध्यम से आवागमन करेंगे. वहीं, हवाई यात्रा या ट्रेन यात्रा करने वाले लोगों के लिए उनकी टिकट ही पास का काम करेगी. लॉकडाउन के दौरान जरूरी काम से बाहर निकलने वालों को मास्क पहनने और सोशल डिसटेंसिंग का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है.
  • दो पाली में खुल रही दुकानें
    लॉकडाउन के चलते जिले के सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखने का आदेश है. लॉकडाउन के दौरान जरूरत के सामान वाली दुकानें एक दिन में दो चरणों में खोलने की इजाजत है. फल सब्ज़ी, मांस-मछली की दुकानें सुबह 6 से सुबह 10 बजे तक खुल रही हैं. दूसरी पाली में दुकानें शाम 4 से 7 तक ही खुल रही हैं.
  • लॉकडाउन का सख्ती से पालन
    मुख्य सचिव दीपक कुमार और पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने सभी जिलाधिकारियों और एसएसपी-एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया था. यही वजह है कि लॉकडाउन में नियम तोड़ने वालों और लापरवाही बरतने वालों के साथ सख्त कार्रवाई की जा रही है. साथ ही जुर्माना भी वसूला जा रहा है.

पटनाः स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,992 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 75,786 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 419 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

  • 3,992 नए मामलों की पुष्टि
    प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. शनिवार को 3,992 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 75,786 गई है.
  • अब तक 87,0852 सैंपल्स की जांच
    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में कुल 75,426 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. इस तरह अब तक कुल 94,6278 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 2,408 लोग स्वस्थ हुए हैं, अब तक कुल 48,673 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 26,693 है, जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 64.22 फीसदी है.
  • राज्य में कोरोना रिकवरी दर 64.44 प्रतिशत
    वहीं, राज्य में कोरोना रिकवरी दर 64.44 प्रतिशत है. राज्य में संक्रमितों का मामला बढ़ने के साथ ही अब सरकार ने कोरोना की जांच के लिए सरकारी एम्बुलेंस सेवा देने का फैसला लिया है.
  • बिहार में प्लाज्मा डोनेट करनेवालों को मिलेगा इंशेंटिव
    इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए सभी जिलों में आबादी के अनुपात में आईसीयू बेड बनाने का निर्देश दिया है. सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से कहा कि वह प्लाज्मा डोनेट करने वालों को इनसेंटिव देने की भी व्यवस्था करें.
  • ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था
    आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ऑक्सीजन की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार ने 10,921 अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की है. जिसके बाद राज्य में 16310 बी-टाइप और 9484 डी-टाइप और करीब 27 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद हैं. इन संसाधनों के अलावा ऑक्सीजन की और व्यवस्था के लिए भी काम हो रहा है. 65 सौ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की जा रही है. इसके मिलते ही एक साथ 13 हजार लोगों को एक साथ ऑक्सीजन की आपूर्ति दी जा सकेगी.
  • अनलॉक-3.0 के बीच लॉकडाउन लागू
    सरकार ने फरमान जारी किया है कि बिहार में लॉकडाउन 16 अगस्त तक रहेगा. हालांकि अनलॉक-3.0 भी लागू है. लेकिन इस दौरान लॉकडाउन का भी सख्ती से पालन किया जाएगा. लॉकडाउन से इमरजेंसी सेवा को बाहर रखा गया है. रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. इस लॉकडाउन में निर्माण कार्य वाले क्षेत्रों को छूट मिली है. मालवाहक वाहनों को भी लॉकडाउन में पूरी तरह छूट मिली है. वहीं, फ्लाइट और ट्रेनें भी चल रही हैं. जबकि बस का परिचालन बंद कर दिया गया है. ऑटो टैक्सी चल रहे हैं.
  • स्कूल-कॉलेज अब भी रहेंगे बंद
    पूरे प्रदेश में सभी धार्मिक स्थल, स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान अब भी बन्द हैं. किसी तरह के धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक जमावड़े पर पूरी तरह से रोक है. नियम तोड़ा तो कानूनी कार्रवाई होगी. पार्क और जिम जैसे स्थान पर ताले जड़े हुए हैं.
  • हवाई और ट्रेन टिकट होगा पास
    सरकारी कार्यालय के कर्मी मेडिकल कर्मी और अन्य इमरजेंसी सेवा से जुड़े हुए लोग आई कार्ड के माध्यम से आवागमन करेंगे. वहीं, हवाई यात्रा या ट्रेन यात्रा करने वाले लोगों के लिए उनकी टिकट ही पास का काम करेगी. लॉकडाउन के दौरान जरूरी काम से बाहर निकलने वालों को मास्क पहनने और सोशल डिसटेंसिंग का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है.
  • दो पाली में खुल रही दुकानें
    लॉकडाउन के चलते जिले के सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखने का आदेश है. लॉकडाउन के दौरान जरूरत के सामान वाली दुकानें एक दिन में दो चरणों में खोलने की इजाजत है. फल सब्ज़ी, मांस-मछली की दुकानें सुबह 6 से सुबह 10 बजे तक खुल रही हैं. दूसरी पाली में दुकानें शाम 4 से 7 तक ही खुल रही हैं.
  • लॉकडाउन का सख्ती से पालन
    मुख्य सचिव दीपक कुमार और पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने सभी जिलाधिकारियों और एसएसपी-एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया था. यही वजह है कि लॉकडाउन में नियम तोड़ने वालों और लापरवाही बरतने वालों के साथ सख्त कार्रवाई की जा रही है. साथ ही जुर्माना भी वसूला जा रहा है.
Last Updated : Aug 9, 2020, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.