ETV Bharat / jagte-raho

सड़क हादसे में मां-बेटी समेत 4 की मौत, 6 लोग घायल - road accident death in Rohtas

रोहतास और गया में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. रोहतास में दो और गया में भी दो लोगों की हादसे में जान गई है. वहीं, 6 लोग जख्मी हुए हैं.

road accident
road accident
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 2:53 PM IST

रोहतास/गया: रोहतास और गया में सोमवार का दिन हादसों का दिन साबित हो रहा है. यहां सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की जान गई है. रोहतास में एक स्कॉर्पियो के अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में दो महिला, दो बच्चे सहित छह लोग घायल हो गए. वहीं, गया के डोभी रोड स्थित धम्माबोधि गेट के पास बाइक सवार दो युवक को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया, जिससे दोनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

रोहतास में मां-बेटी की मौत
पहली घटना में रोहतास में एक परिवार अपनी बेटी की शादी आरा में कर लौट रहा था. इस दौरान संझौली के पास अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें सवार एक 55 वर्षीय महिला और उसकी 30 वर्षीय बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों मृतक सासाराम के काजीपुरा की रहने वाली बताई जा रही हैं. वहीं, अन्य सभी घायलों को इलाज के लिए बिक्रमगंज के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है.

बाइक सवार को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा

दूसरी घटना गया के डोभी रोड स्थित धम्माबोधि गेट के पास की है. बाइक सवार दो युवक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. जिससे दोनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों युवक की पहचान डोभी थाना क्षेत्र के घटेरिया गांव के रहने वाले हरभजन कुमार और अखलेश कुमार के रूप में हुई है. दोनों एमयू थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में एक शादी समारोह से लौट रहे थे. इस दौरान ये दर्दनाक घटना हुई. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

रोहतास/गया: रोहतास और गया में सोमवार का दिन हादसों का दिन साबित हो रहा है. यहां सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की जान गई है. रोहतास में एक स्कॉर्पियो के अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में दो महिला, दो बच्चे सहित छह लोग घायल हो गए. वहीं, गया के डोभी रोड स्थित धम्माबोधि गेट के पास बाइक सवार दो युवक को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया, जिससे दोनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

रोहतास में मां-बेटी की मौत
पहली घटना में रोहतास में एक परिवार अपनी बेटी की शादी आरा में कर लौट रहा था. इस दौरान संझौली के पास अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें सवार एक 55 वर्षीय महिला और उसकी 30 वर्षीय बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों मृतक सासाराम के काजीपुरा की रहने वाली बताई जा रही हैं. वहीं, अन्य सभी घायलों को इलाज के लिए बिक्रमगंज के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है.

बाइक सवार को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा

दूसरी घटना गया के डोभी रोड स्थित धम्माबोधि गेट के पास की है. बाइक सवार दो युवक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. जिससे दोनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों युवक की पहचान डोभी थाना क्षेत्र के घटेरिया गांव के रहने वाले हरभजन कुमार और अखलेश कुमार के रूप में हुई है. दोनों एमयू थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में एक शादी समारोह से लौट रहे थे. इस दौरान ये दर्दनाक घटना हुई. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.