बेरूत : आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने चेतावनी दी है कि अब वह अपने हमलों में इजराइल को मुख्य निशाना बनाएगा. इसके प्रवक्ता के एक कथित वीडियो संदेश में यह बात कही गई है.
आपको बता दें, यह वीडियो सोमवार को जारी किया गया.
ये भी पढ़ें : इस्लामिक स्टेट के नए सरगना अल मवली अल-सल्बी की पहचान हुई
आईएस प्रवक्ता अबू हमजा अल कुरैशी ने कहा कि संगठन के नेतृत्व अबू इब्राहिम अल हाशिमी अल कुरैशी ने (हमलों का) एक नया दौर शुरू करने के लिए संगठन के लड़ाकों को प्रोत्साहित किया है और इजराइल के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने की कसम खाई है.