ETV Bharat / international

इराक : कर्बला के बाहर बस में बम धमाका, 12 लोगों की मौत - इराक के पवित्र शहर कर्बला

इराक के सबसे पबित्र शहर कर्बला से दस किलोमीटर दूर रिमोट बम धमाका किया गया. यह धमाका शिया मुसलमानों द्वारा मनाए जाने वाले दो अहम धार्मिक अवसरों अशूरा और अराबीन के बीच की पवित्र अवधि के दौरान हुआ है. पढे़ं पूरी खबर...

प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 11:18 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 10:37 AM IST

बगदादः इराक के पवित्र शहर कर्बला के बाहर यात्रियों से भरी एक मिनी बस में बम धमाका हो गया है. इस धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. यह जानकारी इराक के सुरक्षा अधिकारियों और सरकारी समाचार एजेंसी ने दी.

इराक में 2017 में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट की हार की घोषणा हुई. उसके बाद से यह आम नागरिकों पर किए गए अब तक के सबसे बड़े हमलों में से एक है. समूह के स्लीपर सेल अब भी चरमपंथ फैला रहे हैं और देश भर में छिट-पुट हमलों को अंजाम देते रहते हैं.

बता दें, यह बम धमाका 20 सितबंर की रात में हुआ. जब बस कर्बला से करीब 10 किलोमीटर दूर इराकी सेना की चौकी से गुजर रही थी.

एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट से पहले एक यात्री बस से उतर गया लेकिन एक सीट के नीचे वह विस्फोटकों से भरा हुआ बैग छोड़ गया. इसके बाद बस के चौकी पहुचंने पर रिमोट के जरिए धमाका किया गया.

पढ़ेंः उत्तरी सीरिया में बम विस्फोट में 11 नागरिकों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट और उसके बाद बस में लगी आग के चलते मरने वाले सभी आम नागरिक थे. सभी अधिकारियों ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर ये जानकारियां दीं. इस हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी ने नहीं ली है.

बगदादः इराक के पवित्र शहर कर्बला के बाहर यात्रियों से भरी एक मिनी बस में बम धमाका हो गया है. इस धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. यह जानकारी इराक के सुरक्षा अधिकारियों और सरकारी समाचार एजेंसी ने दी.

इराक में 2017 में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट की हार की घोषणा हुई. उसके बाद से यह आम नागरिकों पर किए गए अब तक के सबसे बड़े हमलों में से एक है. समूह के स्लीपर सेल अब भी चरमपंथ फैला रहे हैं और देश भर में छिट-पुट हमलों को अंजाम देते रहते हैं.

बता दें, यह बम धमाका 20 सितबंर की रात में हुआ. जब बस कर्बला से करीब 10 किलोमीटर दूर इराकी सेना की चौकी से गुजर रही थी.

एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट से पहले एक यात्री बस से उतर गया लेकिन एक सीट के नीचे वह विस्फोटकों से भरा हुआ बैग छोड़ गया. इसके बाद बस के चौकी पहुचंने पर रिमोट के जरिए धमाका किया गया.

पढ़ेंः उत्तरी सीरिया में बम विस्फोट में 11 नागरिकों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट और उसके बाद बस में लगी आग के चलते मरने वाले सभी आम नागरिक थे. सभी अधिकारियों ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर ये जानकारियां दीं. इस हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी ने नहीं ली है.

ZCZC
PRI GEN INT
.BAGHDAD FGN1
IRAQ-ATTACK
Minibus bombing outside Iraq's Karbala kills 12, injures 5
         Baghdad, Sep 21 (AP) A bomb exploded on a minibus packed with passengers outside the Shiite holy city of Karbala, killing 12 people and wounding five others, Iraqi security officials and the state news agency said.
         This was one of the biggest attacks targeting civilians since the extremist Islamic State group was declared defeated inside Iraq in 2017.
          The group's sleeper cells continue to wage an insurgency and carry out sporadic attacks across the country. The explosion occurred on Friday night as the bus was passing through an Iraqi army checkpoint, about 10 kilometers (6 miles) south of Karbala in the direction of the town of al-Hilla.
          One official told The Associated Press that before the blast, a passenger exited the minibus but left a bag containing explosives under one of the seats.          The device was then detonated remotely at the checkpoint.
         The officials said all of the dead were civilians killed in the explosion and subsequent fire in the bus. All the officials spoke on condition of anonymity in line with regulations.
         There was no immediate claim of responsibility for the attack. It took place during a holy period marked by Shiites in Iraq between two important religious events, Ashoura and Arbaeen.
          Arbaee is the annual commemoration marking the end of the mourning period for the martyrdom of Imam Hussein, the Prophet Muhammad's grandson, a central figure in Shiite Islam.
          Iraqis and Shiite pilgrims from around the region visit Karbala, some 80 kilometers (50 miles) south of Baghdad, during this time of year.
         Thirty-one pilgrims were killed and about 100 injured 10 days ago as hundreds of thousands of Shiite Muslims marked Ashoura, one of the most solemn holy days of the year. It was the deadliest stampede in recent history during Ashoura commemorations. (AP)
MRJ
09210209
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.