वेन : अमेरिका के कई क्षेत्रों में बवंडर ने कहर मचाया है. इसकी चपेट में आने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है. तूफान ने इलिनोइस और इसके पास के इलाकों में भारी तबाही मचायी है. इस तबाही के कारण हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. इस बवंडर की चपेट में आने से कम से आठ प्रांत प्रभावित हुए हैं. इसके कारण घरों, पेड़ों को भारी नुकसान पहुंचा है. शुक्रवार की रात से शनिवार तक आए तूफान के कारण 2,600 से अधिक इमारतें तबाह हो गईं.
वेन इलाके में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तूफान के कारण एक हाई स्कूल की छत उड़ गई, इसकी खिड़कियां उड़ गईं, बड़े-बड़े पेड़ ज़मीन पर बिछ गए. इस इलाके के करीब 8,000 लोग प्रभावित हुए हैं. जानकारी के अनुसार टेनेसी के मैकनेरी काउंटी इसके प्रभाव के कारण नौ लोगों की मौत हो गई. तेज हवा और बवंडर के कारण घरों, पेड़ों और बिजली के खंभों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है. इससे रिहायशी इलाके तबाह हो गए. गवर्नर बिल ली ने शनिवार को काउंटी में लोगों की सहायता के लिए गाड़ी चलाई. मेम्फिस में पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टोफर विलियम्स ने शनिवार देर रात ईमेल के माध्यम से कहा कि मौसम से संबंधित तीन मौतें हुईं. एक घर पर पेड़ गिरने से दो बच्चे और एक वयस्क की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने गिरफ्तारी का किया दावा, समर्थकों से विरोध प्रदर्शन की अपील की
वहीं अधिकारियों ने एक बार फिर इस तूफान और बवंडर के लौटने की आशंका जताई है. अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को तूफान फिर से आ सकती है. इलिनोइस में एक थिएटर की छत का एक हिस्सा ढह गया. इसके मलबे से एक 50 वर्षीय शख्स को निकाला गया. काउंटी बोर्ड के अध्यक्ष बिल बर्क ने कहा कि इलिनोइस के क्रॉफर्ड काउंटी में, न्यू हेब्रोन के आसपास बवंडर आने से तीन लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए. उन्होंने कहा कि 60 से 100 परिवार विस्थापित हुए हैं.
(पीटीआई)