ETV Bharat / international

नेपाल में बस हादसा : छह महिला यात्रियों की मौत, कई घायल - Six passengers died

नेपाल में एक बस हादसे में छह महिलाओं की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हो गए (6 women killed in bus accident in Nepal). हादसा पाल्पा जिले में उस समय हुआ जब बस पहाड़ी से 60 फीट नीचे जा गिरी.

Six passengers died in a bus accident in Nepal
नेपाल में बस हादसा
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 11:00 PM IST

काठमांडू : नेपाल के पल्पा जिले में एक बस हादसे का शिकार हो गई, जिससे छह महिला यात्रियों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि सालझांडी -धोरपटन मार्ग खंड पर गुरुवार को बस फिसलकर एक ऊंचे पहाड़ से नीचे जा गिरी (6 women killed in bus accident in Nepal).

'द काठमांडू पोस्ट' अखबार की खबर है कि रूपणदेही जिले में खुरसेन से सालझांडी जा रही बस मधुबन क्षेत्र में 60 मीटर नीचे गिर गई. अखबार ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि जिन यात्रियों की मौत हुई, वे सभी महिलाएं थीं. उसके अनुसार ग्रामीण नगरपालिका के वार्ड आठ के अध्यक्ष रेम बहादुर राणा ने बताया कि पुलिस और स्थानीय लोगों के एक दल ने घायलों को बचाया.

बचाव दल को मौसम खराब होने के कारण शवों को निकालने और घायलों की मदद करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. बचाव दल ने फंसे यात्रियों को बाहर निकाला.

घायलों का भूतवल के लुंबिनी प्रांतीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने ट्वीट किया, 'कल रात पुल्पा बस हादसे में जिन यात्रियों की मौत हुई है, उसे लेकर मैं गहरा शोक प्रकट करता हूं और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

गौरतलब है कि इससे पहले पांच जुलाई 2022 को पूर्वी नेपाल के रामेछाप जिले में बस दुर्घटना में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई थी और 24 अन्य घायल हो गए थे. हादसा उस समय हुआ था जब बस सुनापति से काठमांडू जा रही थी.जांच में बस के ब्रेक फेल होने की वजह से दुर्घटना होने की बात कही गई थी.

उससे पहले 13 मई को भी पर्वतीय इलाके स्यांगजा जिले में अरखलबस के पास सड़क हादसे में कम से कम 14 बस यात्रियों की मौत हो गई थी.

पढ़ें- नेपाल में सड़क दुर्घटना में कम से कम 14 की मौत

(PTI)

काठमांडू : नेपाल के पल्पा जिले में एक बस हादसे का शिकार हो गई, जिससे छह महिला यात्रियों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि सालझांडी -धोरपटन मार्ग खंड पर गुरुवार को बस फिसलकर एक ऊंचे पहाड़ से नीचे जा गिरी (6 women killed in bus accident in Nepal).

'द काठमांडू पोस्ट' अखबार की खबर है कि रूपणदेही जिले में खुरसेन से सालझांडी जा रही बस मधुबन क्षेत्र में 60 मीटर नीचे गिर गई. अखबार ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि जिन यात्रियों की मौत हुई, वे सभी महिलाएं थीं. उसके अनुसार ग्रामीण नगरपालिका के वार्ड आठ के अध्यक्ष रेम बहादुर राणा ने बताया कि पुलिस और स्थानीय लोगों के एक दल ने घायलों को बचाया.

बचाव दल को मौसम खराब होने के कारण शवों को निकालने और घायलों की मदद करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. बचाव दल ने फंसे यात्रियों को बाहर निकाला.

घायलों का भूतवल के लुंबिनी प्रांतीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने ट्वीट किया, 'कल रात पुल्पा बस हादसे में जिन यात्रियों की मौत हुई है, उसे लेकर मैं गहरा शोक प्रकट करता हूं और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

गौरतलब है कि इससे पहले पांच जुलाई 2022 को पूर्वी नेपाल के रामेछाप जिले में बस दुर्घटना में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई थी और 24 अन्य घायल हो गए थे. हादसा उस समय हुआ था जब बस सुनापति से काठमांडू जा रही थी.जांच में बस के ब्रेक फेल होने की वजह से दुर्घटना होने की बात कही गई थी.

उससे पहले 13 मई को भी पर्वतीय इलाके स्यांगजा जिले में अरखलबस के पास सड़क हादसे में कम से कम 14 बस यात्रियों की मौत हो गई थी.

पढ़ें- नेपाल में सड़क दुर्घटना में कम से कम 14 की मौत

(PTI)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.