लंदन : ब्रिटिश सरकार ने उत्तरी लंदन स्थित अंबेडकर हाउस को बंद करने के खिलाफ भारत की अपील मंजूर कर ली है. सरकार ने कहा है कि भारत के संविधान निर्माता का यह स्मारक दर्शकों के लिए खुला रहेगा.
ब्रिटेन के सामुदायिक मामलों के मंत्री रॉबर्ट जेनरिक ने इसकी पुष्टि की है कि उन्होंने गुरुवार को कामडेन स्थित 10 किंग हेनरी रोड को पिछली तारीख से योजना मंजूरी दे दी है.
गौरतलब है कि लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ने के दौरान 1921-22 में बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर इसी भवन में रहते थे.
पढ़ें : बोलसोनारो की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट नेगेटिव
जेनरिक ने कहा, 'मुझे लंदन में डॉक्टर अंबेडकर के लिए संग्रहालय की योजना मंजूरी देते हुए खुशी हो रही है... वह आधुनिक भारत के संस्थापक सदस्यों में एक और कई ब्रिटिश भारतीयों के लिए महत्वपूर्ण व्यक्ति थे.'