ETV Bharat / international

समलैंगिक विवाह को मंजूरी देने वाला पहला एशियाई देश बना ताइवान - taiwan become first nation

ताइवान की संसद ने समलैंगिक विवाह को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही ताइवान समलैंगिक विवाह को मंजूरी देने पहला एशियाई देश बन गया है.

खुशी मनाते लोग
author img

By

Published : May 17, 2019, 8:20 PM IST

ताइपे: ताइवान की संसद ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए समलैंगिक विवाह को मंजूरी दे दी है. इसी के साथ ताइवान समलैंगिक विवाह को मंजूरी देने पहला एशियाई देश बन गया है. समलैंगिक विवाह को मंजूरी देने वाला कानून 24 मई से लागू हो जाएगा.

खुशी मनाते लोग

आपको बता दें कि दो साल पहले सैंविधनिक कोर्ट ने ताइवान की संसद को समलैंगिक विवाह को लेकर वोटिंग करने को कहा था. नए कानून के लागू होते ही विवाह से संबंधित मौजूदा कानून को असंवैधानिक घोषित हो जाएगा. मौजूदा कानून केवल पुरुष और महिला के बीच हुई शादी को ही वैध मानता है.

सैंविधनिक कोर्ट ने अपने आदेश में विवाह संबंधित कानून में संशोधन करना या फिर नया कानून बनाने के लिए संसद को केवल दो वर्षों का ही समय दिया था.

कोर्ट द्वारा दी गई समय सीमा एक सप्ताह बाद खत्म हो रही थी, जिससे पहले ही संसद ने यह फैसला ले लिया.

पढ़ें- लंदन में गति का नया रिकार्ड बना, 19.584 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली टुक-टुक

विधायक पर वोटिंग होने से पहले ताइवान की राष्ट्रपति त्‍साइ इंग-वेन ने एक ट्वीट करते हुए कहा 'आज हमारे पास इतिहास रचने और दुनिया को यह दिखाने का मौका है कि पूर्वी एशियाई समाज में प्रगतिशील मूल्‍य किस कदर गहरे समाए हुए हैं.

इस दौरान सैंकड़े समर्थक राजधानी ताइपे में संसद के बाहर एकत्रित हुए और फैसला आते ही खुशी से झूम उठे.

ताइपे: ताइवान की संसद ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए समलैंगिक विवाह को मंजूरी दे दी है. इसी के साथ ताइवान समलैंगिक विवाह को मंजूरी देने पहला एशियाई देश बन गया है. समलैंगिक विवाह को मंजूरी देने वाला कानून 24 मई से लागू हो जाएगा.

खुशी मनाते लोग

आपको बता दें कि दो साल पहले सैंविधनिक कोर्ट ने ताइवान की संसद को समलैंगिक विवाह को लेकर वोटिंग करने को कहा था. नए कानून के लागू होते ही विवाह से संबंधित मौजूदा कानून को असंवैधानिक घोषित हो जाएगा. मौजूदा कानून केवल पुरुष और महिला के बीच हुई शादी को ही वैध मानता है.

सैंविधनिक कोर्ट ने अपने आदेश में विवाह संबंधित कानून में संशोधन करना या फिर नया कानून बनाने के लिए संसद को केवल दो वर्षों का ही समय दिया था.

कोर्ट द्वारा दी गई समय सीमा एक सप्ताह बाद खत्म हो रही थी, जिससे पहले ही संसद ने यह फैसला ले लिया.

पढ़ें- लंदन में गति का नया रिकार्ड बना, 19.584 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली टुक-टुक

विधायक पर वोटिंग होने से पहले ताइवान की राष्ट्रपति त्‍साइ इंग-वेन ने एक ट्वीट करते हुए कहा 'आज हमारे पास इतिहास रचने और दुनिया को यह दिखाने का मौका है कि पूर्वी एशियाई समाज में प्रगतिशील मूल्‍य किस कदर गहरे समाए हुए हैं.

इस दौरान सैंकड़े समर्थक राजधानी ताइपे में संसद के बाहर एकत्रित हुए और फैसला आते ही खुशी से झूम उठे.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
ASSOCIATED PRESS - AP CLIENTS ONLY
Taipei - 17 May 2019
1. Same-sex marriage supporters gathered outside parliament to celebrate Taiwan's legislature passing a law allowing same-sex marriage
2. Supporter waving rainbow flag
3. Supporters hugging each other
4. Supporters holding posters
5. Various of crowd waving hands in the air and cheering
6. Wide of crowd of supporters
STORYLINE
Taiwan's legislature voted on Friday to legalise same-sex marriage, a first in Asia and a boost for LGBT rights activists who had championed the cause for two decades.
Thousands of people, including same-sex couples, celebrated outside parliament, many carrying rainbow-colored flags and placards reading "the vote cannot fail."
Lawmakers, pressured by LGBT groups as well as church organisations opposed to the move, approved most of a government-sponsored bill that recognises same-sex marriages and gives couples many of the tax, insurance and child custody benefits available to male-female married couples.
That makes Taiwan the first place in Asia with a comprehensive law both allowing and laying out the terms of same-sex marriage.
Taiwan's Constitutional Court in May 2017 said the constitution allows same-sex marriages and gave parliament two years to adjust laws accordingly.
The court order mobilised LGBT advocacy groups pushing for fair treatment, as well as opponents among church groups and advocates of traditional Chinese family values that stress the importance of marriage and producing offspring.
Although claimed by China as its own territory, Taiwan is a self-governing democracy with a vibrant civil society dedicated to promoting rights for sexual and ethnic minorities, women, the handicapped and others.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.