ETV Bharat / international

उम्मीदों से कहीं अधिक है कश्मीर पर ट्रंप की मध्यस्था की पेशकश : कुरैशी - qureshi on kashmir

कुरैशी ने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री खान ने अमेरिका को इस बात पर सहमत किया कि कश्मीर मुख्य मुद्दा है, जिसका जिसका जल्द समाधान निकालने की जरुरत है.

शाह महमूद कुरैशी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 10:31 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री इमरान खान की वॉशिंगटन की पहली यात्रा के दौरान कश्मीर पर मध्यस्थता की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पेशकश पाकिस्तान की उम्मीदों से कहीं अधिक है.

सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि कुरैशी ने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री खान ने अमेरिका को इस बात पर सहमत किया कि कश्मीर मुख्य मुद्दा है, जिसका जिसका जल्द समाधान निकालने की जरुरत है.

etv bharat
द्विपक्षीय बैठक के दौरान PM इमरान और राष्ट्रपति ट्रंप (सौ. ट्विटर @DevelopmentPk)

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में खान के साथ पहली बैठक में गत सप्ताह कश्मीर मामले पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थ बनने की पेशकश की थी.

जिस पर बारत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप की पेशकश को खारिज कर दिया.

बता दें कि कश्मीर पर भारत का लगातार रुख रहा है कि पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दों पर केवल द्विपक्षीय चर्चा ही होगी.

पढ़ें- ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाक के बीच मध्यस्थता की पेशकश की, भारत ने किया खारिज

कुरैशी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा मध्यस्थता की पेशकश किया जाना पाकिस्तान की उम्मीदों से कहीं अधिक है.

उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति को यह बताया गया कि पाकिस्तान शांति प्रिय देश है और वह भारत समेत क्षेत्र में शांति चाहता है.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री इमरान खान की वॉशिंगटन की पहली यात्रा के दौरान कश्मीर पर मध्यस्थता की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पेशकश पाकिस्तान की उम्मीदों से कहीं अधिक है.

सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि कुरैशी ने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री खान ने अमेरिका को इस बात पर सहमत किया कि कश्मीर मुख्य मुद्दा है, जिसका जिसका जल्द समाधान निकालने की जरुरत है.

etv bharat
द्विपक्षीय बैठक के दौरान PM इमरान और राष्ट्रपति ट्रंप (सौ. ट्विटर @DevelopmentPk)

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में खान के साथ पहली बैठक में गत सप्ताह कश्मीर मामले पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थ बनने की पेशकश की थी.

जिस पर बारत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप की पेशकश को खारिज कर दिया.

बता दें कि कश्मीर पर भारत का लगातार रुख रहा है कि पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दों पर केवल द्विपक्षीय चर्चा ही होगी.

पढ़ें- ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाक के बीच मध्यस्थता की पेशकश की, भारत ने किया खारिज

कुरैशी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा मध्यस्थता की पेशकश किया जाना पाकिस्तान की उम्मीदों से कहीं अधिक है.

उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति को यह बताया गया कि पाकिस्तान शांति प्रिय देश है और वह भारत समेत क्षेत्र में शांति चाहता है.

ZCZC
PRI ESPL INT NRG
.ISLAMABAD FES16
PAK-QURESHI
Trump's offer of mediation on Kashmir more than Pak's expectations: Qureshi
By Sajjad Hussain
         Islamabad, Jul 28 (PTI) US President Donald Trump's offer of mediation on Kashmir during Prime Minister Imran Khan's first visit to Washington was "more than Pakistan's expectations", Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi has said.
         Talking to a private news channel, Qureshi also said that Prime Minister Khan "made the US realised that Kashmir is a flashpoint", which requires an early resolution, state-run Radio Pakistan reported.
         Trump last week offered to be the "mediator" between India and Pakistan on the Kashmir issue during his first meeting with Prime Minister Khan at the White House.
         India firmly rejected Trump's offer, saying that New Delhi's consistent position has been that all outstanding issues with Pakistan are discussed only bilaterally.
         The offer of mediation by President Trump during Prime Minister Khan's visit to Washington was "more than Pakistan's expectations," Qureshi said.
         He said that India's "adamant attitude on Kashmir issue can cost it heavy" and claimed that the situation in the Valley is "deteriorating".
         He said the US President was informed that Pakistan is a peace loving country and desires peace in the region including with India. PTI SH
ZH
ZH
07281218
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.