ETV Bharat / international

चीनी नाकेबंदी के बाद फिलीपीन ने दक्षिण चीन सागर में दूसरी बार नौकाएं उतारीं - South china sea

फिलीपीन की सेना ने दक्षिण चीन सागर में एक विवादित तट की रक्षा के लिए तैनात नौसैनिकों को जरूरी सामान भेजने के लिए दो नौकाओं को फिर रवाना किया है.

south chian sea
south chian sea
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 9:41 PM IST

मनीला: फिलीपीन (Philippine) की सेना ने दक्षिण चीन सागर (South china sea) में एक विवादित तट की रक्षा करने वाले अपने नौसैनिकों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए सोमवार को दो आपूर्ति नौकाओं को फिर से तैनात कर दिया.

पिछले हफ्ते चीनी तटरक्षक बल ने एक हमले में फिलीपीन की नौकाओं को वापस मोड़ने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल किया था जिसकी मनीला ने तीखी निंदा की और चीन को चेतावनी दी.

फिलीपीन के रक्षा सचिव डेल्फिन लोरेंजाना ने कहा कि नौसैन्य कर्मियों को लेकर दो नौकाएं पश्चिमी पालावान प्रांत से रवाना हुई हैं और रातभर की यात्रा के बाद ये सेकंड थॉमस तट क्षेत्र में नौसेना के जहाज पर तैनात नौसैनिकों तक पहुंचेंगी.

ये पढ़ें:चीन दक्षिण पूर्व एशिया पर प्रभुत्व नहीं चाहता : शी जिनपिंग

लोरेंजाना ने कहा कि मनीला में चीन के राजदूत के अनुरोध के अनुसार नौकाओं की सुरक्षा में नौसेना या तटरक्षक तैनात नहीं किए गए हैं. उन्होंने कहा कि चीनी राजदूत ने सप्ताहांत हुई बातचीत में आश्वासन दिया कि नौकाओं को फिर से अवरुद्ध नहीं किया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पूर्व में भी दक्षिण चीन सागर में नौसैनिक अभ्यास को लेकर चीन और फिलीपीन के बीच विवाद हो चुंके हैं.

(पीटीआई-भाषा)

मनीला: फिलीपीन (Philippine) की सेना ने दक्षिण चीन सागर (South china sea) में एक विवादित तट की रक्षा करने वाले अपने नौसैनिकों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए सोमवार को दो आपूर्ति नौकाओं को फिर से तैनात कर दिया.

पिछले हफ्ते चीनी तटरक्षक बल ने एक हमले में फिलीपीन की नौकाओं को वापस मोड़ने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल किया था जिसकी मनीला ने तीखी निंदा की और चीन को चेतावनी दी.

फिलीपीन के रक्षा सचिव डेल्फिन लोरेंजाना ने कहा कि नौसैन्य कर्मियों को लेकर दो नौकाएं पश्चिमी पालावान प्रांत से रवाना हुई हैं और रातभर की यात्रा के बाद ये सेकंड थॉमस तट क्षेत्र में नौसेना के जहाज पर तैनात नौसैनिकों तक पहुंचेंगी.

ये पढ़ें:चीन दक्षिण पूर्व एशिया पर प्रभुत्व नहीं चाहता : शी जिनपिंग

लोरेंजाना ने कहा कि मनीला में चीन के राजदूत के अनुरोध के अनुसार नौकाओं की सुरक्षा में नौसेना या तटरक्षक तैनात नहीं किए गए हैं. उन्होंने कहा कि चीनी राजदूत ने सप्ताहांत हुई बातचीत में आश्वासन दिया कि नौकाओं को फिर से अवरुद्ध नहीं किया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पूर्व में भी दक्षिण चीन सागर में नौसैनिक अभ्यास को लेकर चीन और फिलीपीन के बीच विवाद हो चुंके हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.