ETV Bharat / international

नवाज शरीफ को लाहौर हाईकोर्ट से मिली जमानत, बाहर आने में लगेगा समय - स्थ्य के आधार पर रिहा होंगे नवाज शरीफ

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को लाहौर हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. हालांकि, शरीफ की तत्काल रिहाई नहीं होगी. जानें क्या है पूरा मामला

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 9:01 PM IST

लाहौर: पाकिस्तान की एक शीर्ष अदालत ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को शुक्रवार को जमानत दे दी. शरीफ का एक ऐसी बीमारी का इलाज चल रहा है जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली स्वस्थ कोशिकाओं पर हमला करती है.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के 69 वर्षीय सुप्रीमो एनएबी की हिरासत में बंद हैं.

सोमवार देर रात को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) कार्यालय से लाहौर में सर्विसेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका प्लेटेलेट काउंट अचानक गिर गया था.

न्यायमूर्ति बकर नजाफी की अध्यक्षता वाली लाहौर उच्च न्यायालय की दो सदस्यीय पीठ ने पीएमएल-एन अध्यक्ष शाहबाज शरीफ की याचिका पर सुनवाई की.

याचिका पर सुनवाई के दौरान धन शोधन के एक मामले में उनके बड़े भाई को स्वास्थ्य के आधार पर रिहा करने का अनुरोध किया गया. अदालत ने इसे स्वीकार कर लिया.

हालांकि, शरीफ को तत्काल रिहा नहीं किया जाएगा क्योंकि इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने अल अजीजिया स्टील मिल मामले में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया है.

तीन बार प्रधानमंत्री रहे शरीफ के वकील अश्तार औसफ ने अदालत को बताया कि उनकी हालत 'बहुत गंभीर' है और उन्हें जमानत मिलनी चाहिए.

पढ़ें - नवाज शरीफ की हालत गंभीर, बेटे ने लगाया जेल में जहर देने का आरोप

एनएबी के लोक अभियोजक ने बचाव पक्ष की याचिका को चुनौती न देते हुए कहा कि चूंकि यह पूर्व प्रधानमंत्री की सेहत की गंभीर हालत का मसला है इसलिए वह उनकी जमानत का विरोध नहीं करेंगे.

शरीफ का एनएबी हिरासत में तबीयत बिगड़ने के बाद सोमवार रात से ही सर्विसेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. वह अल अजीजिया भ्रष्टाचार मामले में सात साल की जेल की सजा भी काट रहे हैं.

सर्विसेज अस्पताल के प्रिंसिपल एयाज मोहम्मद की अध्यक्षता वाले 10 सदस्यीय चिकित्सा बोर्ड ने उनकी हालत को 'काफी गंभीर' बताते हुए अदालत में अपनी रिपोर्ट सौंपी.

डॉ. एयाज ने कहा कि बोर्ड ने उनके बिगड़ते स्वास्थ्य की वजह का पता लगा लिया है.

उन्होंने कहा, 'उन्हें थ्रोम्बोसायटोपेनिक परपूरा यानी कि रक्त स्राव की गड़बड़ी की बीमारी है जिसमें प्रतिरक्षा प्रणाली प्लेटेलेट्स को नष्ट करती है. चूंकि शरीफ का प्लेटेलेट काउंट लगातार गिर रहा है तो हम हर दिन उन्हें प्लेटेलेट चढ़ा रहे हैं लेकिन वे हर दिन नष्ट हो रहे हैं.'

गुरुवार शाम को भी शरीफ का प्लेटेलेट काउंट गिरकर 20,000 से 6,000 पर पहुंच गया.

प्रख्यात रुधिर रोग विशेषज्ञ और अस्थि मज्जा प्रतिरोपण विशेषज्ञ डॉ. ताहिर सुल्तान शम्सी ने बताया कि शरीफ को हड्डी का कैंसर नहीं है बल्कि आईटीपी है जिसका इलाज पाकिस्तान में उपलब्ध है.

बीमारी का पता चलने पर राहत जताते हुए डॉक्टर ने कहा कि उचित इलाज से इस बीमार का उपचार किया जा सकता है.

पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि जमानत मिलने पर विदेश जाकर इलाज कराना नवाज शरीफ का फैसला होगा.

पढ़ें - पाकिस्तान की सरकार ने शरीफ की चीनी मिलों के खिलाफ कार्रवाई की

जेल और एनबीए की हिरासत से बाहर आने के लिए शरीफ को इलाहाबाद उच्च न्यायालय और लाहौर उच्च न्यायालय से जमानत मिलने की दरकार होगी.

प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी शरीफ के स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए कहा, 'राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, नवाज शरीफ की सेहत के लिए मेरी दुआएं उनके साथ है. मैंने सभी संबंधित लोगों को उन्हें हरसंभव बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.'

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने अल-अजीजिया स्टील मिल मामले में उन्हें मेडिकल आधार पर जमानत देते की याचिका पर भी सुनवायी की. इस मामले में उन्हें पिछले साल दिसंबर में सात साल की जेल की सजा सुनायी गयी थी.

अदालत ने शरीफ की पूरी मेडिकल रिपोर्ट मांगी है और मामले की सुनवायी 29 अक्टूबर तक मुल्तवी कर दी.

शरीफ कोट लखपत जेल में थे लेकिन इस महीने की शुरुआत में उन्हें एनएबी की हिरासत में भेजा गया जो चौधरी शुगर मिल मामले में शरीफ के परिवार की जांच कर रही है.

इस बीच, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. यास्मिन राशिद ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री खान ने शरीफ को अच्छा इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया है.

खान ने मरियम नवाज को भी एक प्रमुख अस्पताल में उनके पिता शरीफ के साथ रखने के निर्देश दिए हैं.

मरियम को बुधवार को लाहौर के सर्विसेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्हें शरीफ की तबीयत बिगड़ने के बाद उनसे मिलने के लिए उच्च सुरक्षा वाली कोट लखपत जेल ले जाया गया.

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई)

लाहौर: पाकिस्तान की एक शीर्ष अदालत ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को शुक्रवार को जमानत दे दी. शरीफ का एक ऐसी बीमारी का इलाज चल रहा है जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली स्वस्थ कोशिकाओं पर हमला करती है.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के 69 वर्षीय सुप्रीमो एनएबी की हिरासत में बंद हैं.

सोमवार देर रात को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) कार्यालय से लाहौर में सर्विसेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका प्लेटेलेट काउंट अचानक गिर गया था.

न्यायमूर्ति बकर नजाफी की अध्यक्षता वाली लाहौर उच्च न्यायालय की दो सदस्यीय पीठ ने पीएमएल-एन अध्यक्ष शाहबाज शरीफ की याचिका पर सुनवाई की.

याचिका पर सुनवाई के दौरान धन शोधन के एक मामले में उनके बड़े भाई को स्वास्थ्य के आधार पर रिहा करने का अनुरोध किया गया. अदालत ने इसे स्वीकार कर लिया.

हालांकि, शरीफ को तत्काल रिहा नहीं किया जाएगा क्योंकि इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने अल अजीजिया स्टील मिल मामले में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया है.

तीन बार प्रधानमंत्री रहे शरीफ के वकील अश्तार औसफ ने अदालत को बताया कि उनकी हालत 'बहुत गंभीर' है और उन्हें जमानत मिलनी चाहिए.

पढ़ें - नवाज शरीफ की हालत गंभीर, बेटे ने लगाया जेल में जहर देने का आरोप

एनएबी के लोक अभियोजक ने बचाव पक्ष की याचिका को चुनौती न देते हुए कहा कि चूंकि यह पूर्व प्रधानमंत्री की सेहत की गंभीर हालत का मसला है इसलिए वह उनकी जमानत का विरोध नहीं करेंगे.

शरीफ का एनएबी हिरासत में तबीयत बिगड़ने के बाद सोमवार रात से ही सर्विसेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. वह अल अजीजिया भ्रष्टाचार मामले में सात साल की जेल की सजा भी काट रहे हैं.

सर्विसेज अस्पताल के प्रिंसिपल एयाज मोहम्मद की अध्यक्षता वाले 10 सदस्यीय चिकित्सा बोर्ड ने उनकी हालत को 'काफी गंभीर' बताते हुए अदालत में अपनी रिपोर्ट सौंपी.

डॉ. एयाज ने कहा कि बोर्ड ने उनके बिगड़ते स्वास्थ्य की वजह का पता लगा लिया है.

उन्होंने कहा, 'उन्हें थ्रोम्बोसायटोपेनिक परपूरा यानी कि रक्त स्राव की गड़बड़ी की बीमारी है जिसमें प्रतिरक्षा प्रणाली प्लेटेलेट्स को नष्ट करती है. चूंकि शरीफ का प्लेटेलेट काउंट लगातार गिर रहा है तो हम हर दिन उन्हें प्लेटेलेट चढ़ा रहे हैं लेकिन वे हर दिन नष्ट हो रहे हैं.'

गुरुवार शाम को भी शरीफ का प्लेटेलेट काउंट गिरकर 20,000 से 6,000 पर पहुंच गया.

प्रख्यात रुधिर रोग विशेषज्ञ और अस्थि मज्जा प्रतिरोपण विशेषज्ञ डॉ. ताहिर सुल्तान शम्सी ने बताया कि शरीफ को हड्डी का कैंसर नहीं है बल्कि आईटीपी है जिसका इलाज पाकिस्तान में उपलब्ध है.

बीमारी का पता चलने पर राहत जताते हुए डॉक्टर ने कहा कि उचित इलाज से इस बीमार का उपचार किया जा सकता है.

पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि जमानत मिलने पर विदेश जाकर इलाज कराना नवाज शरीफ का फैसला होगा.

पढ़ें - पाकिस्तान की सरकार ने शरीफ की चीनी मिलों के खिलाफ कार्रवाई की

जेल और एनबीए की हिरासत से बाहर आने के लिए शरीफ को इलाहाबाद उच्च न्यायालय और लाहौर उच्च न्यायालय से जमानत मिलने की दरकार होगी.

प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी शरीफ के स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए कहा, 'राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, नवाज शरीफ की सेहत के लिए मेरी दुआएं उनके साथ है. मैंने सभी संबंधित लोगों को उन्हें हरसंभव बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.'

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने अल-अजीजिया स्टील मिल मामले में उन्हें मेडिकल आधार पर जमानत देते की याचिका पर भी सुनवायी की. इस मामले में उन्हें पिछले साल दिसंबर में सात साल की जेल की सजा सुनायी गयी थी.

अदालत ने शरीफ की पूरी मेडिकल रिपोर्ट मांगी है और मामले की सुनवायी 29 अक्टूबर तक मुल्तवी कर दी.

शरीफ कोट लखपत जेल में थे लेकिन इस महीने की शुरुआत में उन्हें एनएबी की हिरासत में भेजा गया जो चौधरी शुगर मिल मामले में शरीफ के परिवार की जांच कर रही है.

इस बीच, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. यास्मिन राशिद ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री खान ने शरीफ को अच्छा इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया है.

खान ने मरियम नवाज को भी एक प्रमुख अस्पताल में उनके पिता शरीफ के साथ रखने के निर्देश दिए हैं.

मरियम को बुधवार को लाहौर के सर्विसेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्हें शरीफ की तबीयत बिगड़ने के बाद उनसे मिलने के लिए उच्च सुरक्षा वाली कोट लखपत जेल ले जाया गया.

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई)

ZCZC
PRI GEN INT
.LAHORE FGN29
PAK-SHARIF-2NDLD BAIL
Lahore High Court grants bail to ailing Sharif on medical grounds
By M Zulquernain
(Eds: Updating with more details)
         Lahore, Oct 25 (PTI) A top Pakistani court on Friday granted bail to jailed former prime minister Nawaz Sharif who is undergoing treatment after being diagnosed with an acute immune disorder which reduced his blood platelet count to dangerous levels.
         The 69-year-old Pakistan Muslim League-Nawaz (PML-N) supremo was rushed to the Services Hospital in Lahore from the National Accountability Bureau (NAB) office late on Monday night after a massive drop in his platelet count.
         A two-member bench of the Lahore High Court (LHC), headed by Justice Baqar Najafi, heard the petition of PML-N President Shahbaz Sharif seeking the release of his elder brother from the custody of the National Accountability Bureau (NAB) on medical grounds in the money laundering case and accepted it.
         According to the short order, Sharif will have to submit two surety bonds worth Rs10 million each for his release in the case.
         However, Sharif will not be released immediately as the Islamabad High Court adjourned the hearing of his bail plea in a separate Al-Azizia steel mills case until Tuesday.
         The three-time premier's lawyer Ashtar Ausaf told the court that his condition is "extremely serious" and he should be granted bail.
         The NAB's prosecutor did not challenge the defence's plea, saying since it is a matter of serious health issue of the former premier, it does not oppose his bail.
         Speaking to the media outside the court, Shehbaz Sharif, thanked the Lahore High Court for granting his ailing brother bail on medical grounds.
         "The entire nation is happy with the release of Mian Nawaz Sharif on bail," he said.
         Maryam Aurangzeb, a spokeswoman for Sharif, said she hopes he will be granted bail in the second case as well on Tuesday so that he can receive medical treatment at a hospital of his choice. It was unclear whether Sharif would wish to travel abroad for treatment.
         Sharif has been under treatment at the Services Hospital since Monday night after his condition deteriorated in the NAB's custody. He is also serving a seven-year imprisonment in the Al-Azizia corruption case.
         A 10-member medical board, headed by Services Hospital Principal Ayaz Mahmood, also submitted his report to the court declaring his condition "very serious".
         Dr Ayaz said the board has diagnosed the reason for his declining health.
         "It is acute immune thrombocytopenic purpura (ITP), a bleeding disorder, in which the immune system destroys platelets. Since Sharif's platelet counts are constantly reducing, we inject platelets every day but they destruct every day," he said.
         On Thursday evening, Sharif's platelet count again dropped from 20,000 to 6,000. Dangerous internal bleeding can occur when the platelet count falls below 10,000 platelets per microliter, according to doctors.
         "The medical reports of the PML-N supreme leader have been sent to doctors abroad for their opinion," a party leader said.
         Renowned hematologist and bone-marrow transplant expert Dr Tahir Sultan Shamsi said Sharif did not have bone cancer, but rather acute ITP which is treatable in Pakistan.
         Expressing relief over the diagnosis, the doctor further said that the ailment can be cured with the right medications.
         Senior PML-N leader Khawaja Muhammad Asif told reporters on Thursday that going abroad for treatment if granted bail would be the discretion of Nawaz Sharif.
         To come out jail and custody of the NBA, Sharif needs bails from the IHC and the LHC.
         The Islamabad High Court (IHC) also took up a petition to release him on medical grounds in Al-Azizia steel mills case in which he was convicted for seven years in December last year and was kept in Lahore's Kot Lakhpat jail.
         A two-member IHC bench, comprising Justice Amir Farooq and Justice Mohsin Akhtar, was informed that Sharif's condition was not good as his platelets count was not stable.
         The court sought complete medical reports of Sharif and adjourned the hearing till October 29.
         Sharif was in Kot Lakhpat jail but early this month was sent to the custody of NAB which is probing the Sharif family in the Chaudhry Sugar Mills case.
         Punjab Health Minister Dr Yasmin Rashid said that Prime Minister Imran Khan has ordered to provide the best medical treatment to Sharif.
         Khan has also issued directives to keep Maryam Nawaz, Sharif's daughter, with him at the same hospital after the federal government faced criticism for shifting her back to jail in a corruption case.
         Maryam was admitted to the Services Hospital in Lahore on Wednesday where she was rushed from the high security Kot Lakhpat jail to meet Sharif on account of his deteriorating health on the directives of Khan and felt sick.
         The 45-year-old leader was admitted to VVIP ll, while her father is admitted in VVIP-l. She underwent some tests after which she was shifted back to the jail.
         Meanwhile, a leading Pakistani newspaper criticised the Imran Khan-led government for being so dismissive about the former prime minister's illness and casual about his treatment.
         "Some official responses to the illness and treatment of Mian Nawaz Sharif can easily earn the Pakistan Tehreek-e-Insaf setup pride of place among the most blundering governments," Dawn newspaper said in an opinion piece.
          "Prime Minister Imran Khan has finally persuaded himself to send a get-well-soon message to Mr Sharif. However, the manner in which his medical condition was used to settle scores by some of Mr Sharif's opponents has left a gaping wound which may continue to cause pain and anguish for a long time to come," the paper commented. PTI MZ/SH CPS
AKJ
10251911
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.