मोगादिशु : दक्षिण-पश्चिम सोमालिया के बकूल क्षेत्र के वाजिद शहर में रविवार को अल-शबाब कमांडर ने सोमाली नेशनल आर्मी (Somali National Army - SNA) के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. SNA अधिकारी मोहम्मद नूर ने संवाददाताओं से कहा कि वाजिद शहर में स्थित दक्षिणी क्षेत्र में आतंकवादी समूह के संचालन का प्रभारी और एके 47 राइफल और गोला-बारूद से लैस मोहम्मद कुलो अली ने सोमाली सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
उन्होंने कहा, अब हम मीडिया अल-शबाब कमांडर को प्रदर्शित कर रहे हैं जो वाजिद शहर में दक्षिण-पश्चिम राज्य के क्षेत्रों में लोकप्रिय था, वह सेना के साथ अपने आत्मसमर्पण के बारे में सफलतापूर्वक संपर्क करने के बाद एके 47 राइफल और गोला-बारूद से लैस था.
पढ़ें : सोमालिया की राजधानी में विस्फोट से आठ लोगों की मौत
उन्होंने कहा कि सेना किसी भी आतंकवादी का स्वागत करेगी, जो सरकार के माफी प्रस्ताव के अनुरूप आत्मसमर्पण करने को तैयार है.
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए लड़ रहे आतंकवादी समूह की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई.
(आईएएनएस)