पटना: सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई एक्शन में आ गई है. सीबीआई हेडक्वार्टर से मिल रही जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने इस मामले में नए सिरे से एफआईआर दर्ज कर लिया है. सीबीआई ने सुशांत मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम भी तैयार कर लिया है. यही टीम इस मामले की जांच करेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी इस मामले की जांच करेंगे.
रिया को लेकर हुए कई खुलासे
जानकारी के अनुसार सुशांत सिंह सुसाइड मामले में ईडी को छानबीन के दौरान ये पता चला है कि रिया चक्रवर्ती के काफी कम कमाई के बावजूद करोड़ों के दो फ्लैट मुंबई में हैं. ईडी ने छानबीन के दौरान पता किया कि रिया चक्रवर्ती जो अपना इनकम टैक्स रिटर्न भरा करती थी उसमें उन्होंने साल में 10 से 12 लाख रुपये का इनकम टैक्स रिटर्न भरा करती थी. रिया चक्रवर्ती ने जो दो फ्लैट मुंबई में खरीद रखा है, उनमें से एक उनके नाम पर रजिस्टर है और दूसरा उनके परिवार के सदस्य के नाम पर है. ईडी ने रिया चक्रवर्ती से दोनों प्रॉपर्टी के कागजात की मांग की है. वहीं, ईडी में रिया चक्रवर्ती और उनके मैनेजर को शुक्रवार को उपस्थित होने के लिए समन भी पहले जारी कर चुकी है.
मनोज श्रीधर करेंगे टीम को लीड
वहीं, जानकारी के अनुसार सीबीआई की तरफ सेबनाई गई टीम का नेतृत्व गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी के द्वारा करवाई जा रही है. सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर मनोज श्रीधर को जांच का जिम्मा दिया गया है. मनोज श्रीधर इस टीम को लीड करेंगे. उनके साथ महिला आईपीएस अधिकारी गगनदीप गंभीर को भी इस टीम का हिस्सा बनाया गया है. गगनदीप गंभीर भी गुजरात से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन फिलहाल वह सीबीआई में पोस्टेड हैं.