मुंबई: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री ने अपनी एक्टिंग से हिंदी, तेलुगू और तमिल फिल्मों में डंका बजाया है. एक्ट्रेस के शानदार काम को खूब सराहना मिली. फिल्मी पर्दे पर रति अग्निहोत्री की जोड़ी ज्यादातर सभी अभिनेताओं के साथ हिट रही थी. आज 80 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस रहीं रति अग्निहोत्री अपना 62वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 10 दिसंबर 1960 को उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ था. आज जन्मदिन के अवसर पर उनकी जिंदगी की कुछ खास किस्सों पर डालते हैं एक नजर.
रति को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. उन्होंने महज 10 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. उनकी ‘एक दूजे के लिए, 'शौकीन', ‘उल्टा सीधा’, ‘पसंद अपनी अपनी’ जैसी हिट फिल्मों ने जमकर धमाल मचाया और चर्चित रही. एक्टिंग की शुरुआत उन्होंने साउथ सिनेमा से की थी. साल 1979 में रिलीज हुई तमिल फ़िल्में पुथिया वारपुगल और निरम मराठा पूक्कई उनकी पहली फिल्में थीं.
असल मायने में देखें तो रति को एक्ट्रेस के तौर पर सही पहचान साल 1981 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ से मिली. फिल्म में उनके साथ साउथ सुपरस्टार कमल हासन थे. फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ तमिल हिट फिल्म ‘मारो चरित्र’ की हिंदी रीमेक थी. इस फिल्म के बाद पहचान के साथ ही उनकी झोली में ढेरों फिल्में भी आ गईं. यहीं नहीं 'एक दूजे के लिए' रति को फिल्मफेयर अवार्ड में बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमिनेशन भी मिला था.
अग्निहोत्री ने 9 फरवरी 1985 को व्यवसायी और वास्तुकार अनिल विरवानी से शादी कर ली थी. जानकारी के अनुसार अपने पिता की मृत्यु के साथ उन्होंने हिंदी फिल्मों को छोड़ दीं. 1986 में उन्होंने बेटे तनुज विरवानी को जन्म दिया, जो कि हिंदी फिल्मों और टेलीविजन में काम करने वाले अभिनेता हैं. अग्निहोत्री और विरवानी का 2015 में तलाक हो चुका है.
यह भी पढ़ें: सालगिरह मना रहे विक्की कौशल ने पत्नी कैटरीना संग खेला ऐसा गेम, देखते ही कहेंगे मजा आ गया