पटना: बिहार विधानसभा के अंतिम चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टी के नेता लगातार चुनाव प्रचार के लिए दम लगा रहे हैं. पटना एयरपोर्ट बीजेपी नेता सह भोजपुरी स्टार दिनेश लाल निरहुआ ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.
'15 साल तक जिस तरह से बिहार का विकास हुआ है और वर्तमान सरकार ने विकास किया है. उस पर लोगों का भरोसा है. लोग चाहते हैं कि अभी बिहार का विकास होता रहे. इसलिए फिर से लोग बिहार में एनडीए सरकार ही देखना चाहते हैं'- दिनेश लाल निरहुआ, बीजेपी नेता
'बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय'
निरहुआ ने साफ-साफ कहा कि विपक्ष के लोग कुछ भी दावे कर लें, लेकिन बिहार की जनता जानती है कि किस तरह की सरकार बिहार को आगे बढ़ा सकती है. बिहार में बेरोजगारी का खात्मा केवल एनडीए सरकार कर सकती है. लोगों को विपक्ष के किसी भी वादे पर भरोसा नहीं है. क्योंकि लोगों को याद है कि जिस समय में उनकी सरकार थी तो बिहार के क्या हालात थे.