पटना: बिहार महासमर के आखिरी फेज में 15 जिले की 78 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग की जा रही है. लिहाजा कड़ी सुरक्षा और पुख्ता प्रशासनिक इंतजामों के बीच मतदान किया जा रहा है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं उत्साह देखा जा रहा है. लोग घरों से निकलकर मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं.
पूर्णिया में लोगों में उत्साह
जिले की सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है. मतदान केंद्रों पर शाम 6 बजे तक मतदान होना है. जिसे लेकर जिले भर में 3098 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. जिले में 80 साल से ऊपर के करीब 30 हजार मतदाता और 18 साल से ऊपर के करीब 25 हजार वोटर इस चुनाव में निर्णायक भूमिका में हैं.
कुल मतदाता | पुरुष मतदाता | महिला मतदाता |
21,14,305 | 10,97,151 | 10,17,075 |
समस्तीपुर में 5 सीटों पर मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में जिले के पांच विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए भी सभी व्यवस्था की गई है. समस्तीपुर सीट की जंग कई मायनों में अहम है. महागठबंधन ने जहां तीसरी बार राजद के प्रदेश प्रवक्ता अख्तरुल इस्लाम शाहीन को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, एनडीए के उम्मीदवार, पूर्व सांसद और जिला जदयू की अध्यक्ष अश्वमेध देवी इस चुनावी मैदान में है.
आरएसबी इंटर महाविद्यालय के बूथ संख्या 147 पर भी एक अलग ही नजारा और मतदाताओं का उमंग देखने को मिल रहा है ।सभी मतदाता 6:30 बजे से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे हुए हैं. समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 26 मतदाता के भाग का फैसला 278764 मतदाता करेंगे
महुआ विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग
महुआ विधानसभा क्षेत्र में तीसरे चरण का मतदान जारी है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. बूथ संख्या 183 पर लंबी कतारें लगी हुई है और बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही मतदान के लिए लाइन में लगे हैं. महुआ विधानसभा क्षेत्र में कुल 406 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. करीब 2,83,000 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं.
धमदाहा में कोविड-19 नियमों का पालन
धमदाहा विधानसभा में भारी संख्या में मतदाता मतदान करने पहुंच रहे हैं. मतदान केंद्रों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे. साथ ही साथ सभी मतदाता मास्क का भी प्रयोग करते दिखे. जिले के 5 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 का अनुपालन कराया जा रहा है. वहीं, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदान करने के बाद मतदाताओं ने कहा कि उन्होंने विकास और महंगाई के मुद्दे को लेकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
पूर्वी चंपारण में शांतिपूर्ण मतदान
जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में स्वच्छ और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी 2569 बूथों पर अर्द्ध सैनिक बल की तैनाती की गई है. 6 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव में 17,81,681 मतदाता मतदान कर रहे हैं. लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. जिला में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी है.
मोतीहारी जिले के सुगौली, रक्सौल, नरकटिया, ढाका, चिरैया और मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र में मतदान जारी है. इन विधानसभा क्षेत्रों से कुल 88 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें कुल 4 महिलाएं भी विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से अपनी किस्मत अजमा रही हैं.
दरभंगा में युवाओं में दिख रहा उत्साह
दरभंगा जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों दरभंगा, बहादुरपुर, हायाघाट, केवटी और जाले में मतदान जारी है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला. युवा मतदाताओं ने कहा कि शहर का और विकास होना चाहिए. हालांकि रोजगार के मामले में सरकार सफल नहीं रही है. वहीं, महिला मतदाताओं ने विकास के मुद्दे पर वोट करने की बात कही.
किशनगंज में कोरोना नियमों की अनदेखी
किशनगंज आदर्श मतदान केंद्र बूथ नंबर 236/237 में 7:05 पर मतदान प्रक्रिया जारी है. लेकिन आदर्श बूथ पर कोरोना गाइडलाइन की नियम की धज्जियां उड़ते नजर आ रही है. मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग तक की व्यवस्था नहीं है. जिला प्रशासन और चुनाव आयोग की दावा आदर्श मतदान केंद्र बूथ नंबर 236 व 237 में नदारद नजर आए।
मधेपुरा में कई जगह ईवीएम खराब
मधेपुरा ज़िले में सुबह सात से मतदान तो प्रारंभ ही गया है. लेकिन कई जगहों पर ईवीएम खराब होने की भी सूचना मिल रही है. अधिकारियों की लापरवाही के कारण महेशुवा गांव स्थित मिडिल स्कूल के बूथ संख्या 279 में ईवीएम कई घंटों तक खराब रही, जिसके कारण बूथ से मतदाता लौट कर घर जाने लगे. उल्लेखनीय बात तो यह है कि ईवीएम खराब रहने की सूचना उच्चाधिकारियों को दिए जाने के बाद भी उन्होंने कोई सुध नहीं ली, जिसके बाद मतदाताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला.
सीतामढ़ी में लोगों ने किया मतदान
सीतामढ़ी जिले के 5 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 का अनुपालन कराया जा रहा है. वहीं, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदान करने के बाद मतदाताओं का कहना है कि विकास और महंगाई के मुद्दे को लेकर हम मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.