पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में होने वाली एनडीए की डिनर डिप्लोमेसी में भाग लेंगे. शीर्ष नेताओं की इस डिनर डिप्लोमेसी से पहले आज विशेष राज्य के दर्जे और ईवीएम को लेकर विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवाल पर खुलकर अपनी बात रखी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ईवीएम के आने से चुनाव पारदर्शी हुआ है. लेकिन जो हारने लगाता है ईवीएम को लेकर सवाल उठाने लगता. मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए की केंद्र में सरकार बनेगी तो घटक दल भी शामिल होंगे. हम साथ लड़े हैं इसलिए मतदान के बाद एनडीए नेताओं का मिलना हो रहा है. हम लोग आपस में बातचीत करेंगे.
'ईवीएम के आने के बाद से चुनाव में काफी पारदर्शिता आई'
मुख्यमंत्री आज अचानक बिहार म्यूजियम का निरीक्षण करने पहुंच गए. म्यूजियम निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए नीतीश ने कहा कि हम लोगों को शुरू से लग रहा था बहुमत मिल जाएगा और एग्जिट पोल में ऐसा ही दिख रहा है. 23 मई को रिजल्ट उसी तरह से आने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री ने ईवीएम पर विपक्ष के सवाल को बोगस बताया. नीतीश ने कहा कि ईवीएम के आने के बाद से चुनाव में काफी पारदर्शिता आई है. बहुत चुनाव ईवीएम से हो चुके हैं. हम लोगों को पूरा भरोसा है, लेकिन जब विपक्ष हारने लगता है तब ईवीएम के विरोध में बोलने लगता है.
'तेजस्वी को बताना चाहिए कि उन्होंने क्यों नहीं वोट किया'
तेजस्वी यादव के वोट नहीं डालने पर नीतीश ने कहा हम इस मामले में कुछ नहीं कहेंगे यह व्यक्तिगत मामला है. लेकिन जो संविधान में अधिकार मिला है उसका प्रयोग करना चाहिए. उन्हें बताना चाहिए कि आखिर मतदान क्यों नहीं किए. नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान हमारे बारे में क्या-क्या नहीं कहा गया. कहां संविधान पर खतरा है. इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.
'विशेष राज्य हमेशा अहम मुद्दा'
विशेष राज्य के दर्जे को लेकर एक बार फिर से नीतीश ने कहा कि 15वें वित्त आयोग के सामने तर्कसंगत बात रखी गई है. अभी हाल में एनके सिंह बिहार आए थे तभी हमने उनसे बातचीत की है. हमारे लिए विशेष राज्य का दर्जा शुरू से अहम रहा है. बिहार विकास कर रहा है लेकिन हम विशेष राज्य के दर्जा के लिए पात्र हैं. 1 करोड़ से ज्यादा लोगों के हस्ताक्षर केंद्र को भेजे गए. सर्वसम्मति से दोनों सदनों से प्रस्ताव पास किया गया. इसलिए यह मुद्दा शुरू से महत्वपूर्ण रहा है हमारे लिए.
'कई मुद्दों पर हमारी अलग राय'
नीतीश ने 370 कॉमन सिविल कोड और अयोध्या के मामले में कहा कि हमने पहले ही अपनी राय रखी है हर पार्टी की राय अलग अलग होती है. भाजपा की राय आज की नहीं, काफी पहले से है, बंगाल के बारे में नीतीश ने कहा कि बंगाल की स्थिति विचित्र हो गई है.