पटना: जैसे-जैसे मौसमी तापमान बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे सियासी पारा भी चढ़ता नजर आ रहा है. एनडीए और महागठबंधन के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट लेने के लिए लगातार उड़न खटोला से दौरा कर अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं और मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं. इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को मधुबनी में सीएम नीतीश कुमार, दरभंगा में तेजस्वी यादव और भागलपुर में जीतनराम माझी ने चुनावी सभा को संबोधित किया.
मधुबनी के अंधराठाढी़ के महंथ गिरी उच्च विद्यालय के मैदान में सीएम नीतीश कुमार ने झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी रामप्रीत मंडल के समर्थन में मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कई योजनाएं चला रही हैं. इसका फायदा सीधा जनता को मिल रहा है.
'पति-पत्नी की सरकार ने पीछे धकेला बिहार'
उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का भी जिक्र किया. सीएम ने बताया कि बिहार को सड़क एवं पुलिया निर्माण के लिए 50 हजार करोड़ की राशि दी गई है. नीतीश ने राजद की ओर इशारा करते हुए कहा कि पति-पत्नी ने मिलकर 15 सालों तक बिहार में राज ही नहीं किया बल्कि 15 साल बिहार को पीछे कर दिया.
'रोजगार के लिए भटक रहे युवा'
दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन की ओर से राजद प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी के पक्ष में राजद नेता तेजस्वी यादव बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के बरुआरा गांव में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि मोदी ने वादा किया था दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देंगे लेकिन आज भी रोजगार के लिए युवा भटक रहे हैं.
'नोटबंदी से साढ़े 3 करोड़ लोगों ने खोया रोजगार'
तेजस्वी ने कहा कि नोटबंदी के दौरान लगभग साढ़े तीन करोड़ लोगों ने अपना रोजगार गवा दिया. 2018 में हुए एक सर्वे के मुताबिक डेढ़ करोड़ लोगों से रोजगार छीन लिए गए. 15 करोड़ रोजगार मोदी जी खा गए. भाजपा वाले पुरजोर नारा लगाते थे कि हर-हर मोदी घर-घर मोदी, अच्छे दिन आएंगे. वो अच्छे दिन कहां चले गए? मोदी जी बोलते हैं कि हम चौकीदार हैं लेकिन यह बात चौकीदार समझ लें अगर वह अपने आप को चौकीदार कहते हैं तो बिहार की जनता थानेदार है.
'दर-दर भटक रहे मजदूर'
वहीं, नीतीश पर तंज पर कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार मे शराब बंद है. बावजूद इसके शराब की होम डिलीवरी की जा रही है. यहां अमीर और अधिकारी धड़ल्ले से शराब पी रहे हैं. उनपर कोई कार्रवाई नहीं होती है बल्कि गरीबों पर कार्रवाई की जा रही है. बिहार में सरकार ने बालूबंदी कर दी जिससे जनता परेशान हैं और मजदूरों को काम भी नहीं मिल रहा है. वे लोग दो वक्त रोटी के लिए दर-दर भटक रहे हैं.
भागलपुर में CM पर बरसे पूर्व CM
भागलपुर में पूर्व सीएम और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. कहलगांव एसएसवी कॉलेज के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि आजकल मुख्यमंत्री चुनावी सभा में लोगों के बीच खूब बोल रहे हैं कि हमने 13 साल सेवा की है उसकी मजदूरी दें. वे किस मजदूरी की बात कर रहे हैं? नीतीश कुमार ने जब हमें मुख्यमंत्री बनाया था तो कहते फिरते थे कि हमने एक दलित को मुख्यमंत्री बना दिया. फिर बाद में वे पलट गए और कहने लगे हमने जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री बनाकर बहुत बड़ी गलती कर दी है.