ETV Bharat / elections

PM मोदी के बयान पर महागठबंधन का पलटवार, कहा- हर बिहारवासी के दिल में हैं 'भारत माता'

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार करने पीएम मोदी बिहार एक बार फिर बिहार आए. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन के नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन के नेता भारत माता की जय बोलने से परहेज करते हैं. महागठबंधन के नेताओं ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी मुद्दा भटकाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं.

महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस
महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 7:32 AM IST

Updated : Nov 4, 2020, 9:05 AM IST

पटना: विधानसभा चुनाव 2020 चुनाव प्रचार चरम पर है. नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है उससे पहले एनडीए के पक्ष में प्रचार प्रसार करने पीएम मोदी एक बार फिर बिहार दौरा पर आए थे और बिहार में उन्होंने कई जनसभाएं की. पीएम मोदी ने महागठबंधन के नेताओं पर जमकर हमला बोला और कहा कि महागठबंधन के नेता भारत माता की जय बोलने से परहेज करते हैं. पीएम मोदी के इस बयान पर महागठबंधन के नेताओं ने कड़ा एतराज जताया.

'भारत माता की जय का मतलब हर आंगन में तुलसी महके, हर आंगन में बच्चों की किलकारियां खिलती रहे, हर घर में चूल्हा जलता रहे होता है. लेकिन यह पीएम नरेंद्र मोदी को समझ में नहीं आएगा'- पवन खेड़ा ,प्रवक्ता कांग्रेस

महागठबंधन ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
महागठबंधन ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

महागठबंधन का पीएम पर पलटवार
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के बयान को लेकर कहा कि वह सिर्फ मुद्दे भटकाने के लिए इस तरह के नारेबाजी करते हैं और विपक्षियों पर आरोप लगाते हैं. कोरोना संक्रमण काल में बिहार के गरीब मजदूरों की परेशानी हुई, उस पर लोग ध्यान ना दें इसके लिए आप इस नारे को लेकर वोट मांगने का काम कर रहे हैं.

अपनी ही पार्टी के नेताओं का अपमान
पवन खेड़ा ने कहा कि कभी बीजेपी देशभर में मात्र 2 सीटों पर ही चुनाव जीती थी, लेकिन वह अब कांग्रेस की खिल्ली उड़ा रहे हैं. इससे साफ है कि आप अपनी ही पार्टी के बुजुर्गों का अपमान कर रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि 44 सीटें जीतने वाली कांग्रेस ने ही किसानों के मुद्दे को लेकर आपको लोकसभा के कटघरे में खड़ा कर दिया था और किसानों के सामने आपने घुटने टेक दिए थे.

महागठबंधन का पीएम पर पलटवार

एनडीए के कई दलों ने बदला पाला
कांग्रेस पर किए जा रहे हमले को लेकर पवन खेड़ा ने पलटवार किया और कहा कि पीएम मोदी अहंकारी हो गए हैं. उनके अहंकार के कारण ही एनडीए के छोटे घटक दल धीरे-धीरे करके अलायंस से अब पिंड छुड़ाने में लगे हुए हैं. महाराष्ट्र में शिवसेना और पंजाब में अकाली दल ने भी बीजेपी से किनारा कर लिया. अब चिराग पासवान भी लाइनमैन हैं वह भी विधानसभा चुनाव के बाद आपके अहंकार के कारण अलग हो जाएंगे.

'बिहार के युवाओं में तेजस्वी यादव को लेकर उनकी आंखों में एक चमक देखी जा रही है. युवाओं को अब रोजगार और नौकरी चाहिए. बिहार में चुनाव आशा दीदी के भविष्य, नियोजित शिक्षकों का भविष्य और गरीब की थाली पर है. लेकिन आप इन सभी मुद्दों पर नहीं बोलेंगे'- मनोज झा, आरजेडी प्रवक्ता

आरजेडी ने किया पीएम मोदी पर हमला
पीएम मोदी की जनसभा में आरजेडी पर हो रहे हमले को लेकर आरजेडी नेता मनोज झा ने पलटवार करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा पीएम मोदी से पूछे गए सवाल का जवाब अभी तक उन्होंने नहीं दिया हैं. पीएम मोदी सिर्फ मुद्दा भटकाने के लिए बयान दे रहे हैं. पीएम मोदी द्वारा रैली में भारत माता को लेकर दिए गए बयान पर मनोज झा ने कहा कि हम तो बचपन से ही भारत माता की जय बोलते आए हैं.

पटना: विधानसभा चुनाव 2020 चुनाव प्रचार चरम पर है. नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है उससे पहले एनडीए के पक्ष में प्रचार प्रसार करने पीएम मोदी एक बार फिर बिहार दौरा पर आए थे और बिहार में उन्होंने कई जनसभाएं की. पीएम मोदी ने महागठबंधन के नेताओं पर जमकर हमला बोला और कहा कि महागठबंधन के नेता भारत माता की जय बोलने से परहेज करते हैं. पीएम मोदी के इस बयान पर महागठबंधन के नेताओं ने कड़ा एतराज जताया.

'भारत माता की जय का मतलब हर आंगन में तुलसी महके, हर आंगन में बच्चों की किलकारियां खिलती रहे, हर घर में चूल्हा जलता रहे होता है. लेकिन यह पीएम नरेंद्र मोदी को समझ में नहीं आएगा'- पवन खेड़ा ,प्रवक्ता कांग्रेस

महागठबंधन ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
महागठबंधन ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

महागठबंधन का पीएम पर पलटवार
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के बयान को लेकर कहा कि वह सिर्फ मुद्दे भटकाने के लिए इस तरह के नारेबाजी करते हैं और विपक्षियों पर आरोप लगाते हैं. कोरोना संक्रमण काल में बिहार के गरीब मजदूरों की परेशानी हुई, उस पर लोग ध्यान ना दें इसके लिए आप इस नारे को लेकर वोट मांगने का काम कर रहे हैं.

अपनी ही पार्टी के नेताओं का अपमान
पवन खेड़ा ने कहा कि कभी बीजेपी देशभर में मात्र 2 सीटों पर ही चुनाव जीती थी, लेकिन वह अब कांग्रेस की खिल्ली उड़ा रहे हैं. इससे साफ है कि आप अपनी ही पार्टी के बुजुर्गों का अपमान कर रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि 44 सीटें जीतने वाली कांग्रेस ने ही किसानों के मुद्दे को लेकर आपको लोकसभा के कटघरे में खड़ा कर दिया था और किसानों के सामने आपने घुटने टेक दिए थे.

महागठबंधन का पीएम पर पलटवार

एनडीए के कई दलों ने बदला पाला
कांग्रेस पर किए जा रहे हमले को लेकर पवन खेड़ा ने पलटवार किया और कहा कि पीएम मोदी अहंकारी हो गए हैं. उनके अहंकार के कारण ही एनडीए के छोटे घटक दल धीरे-धीरे करके अलायंस से अब पिंड छुड़ाने में लगे हुए हैं. महाराष्ट्र में शिवसेना और पंजाब में अकाली दल ने भी बीजेपी से किनारा कर लिया. अब चिराग पासवान भी लाइनमैन हैं वह भी विधानसभा चुनाव के बाद आपके अहंकार के कारण अलग हो जाएंगे.

'बिहार के युवाओं में तेजस्वी यादव को लेकर उनकी आंखों में एक चमक देखी जा रही है. युवाओं को अब रोजगार और नौकरी चाहिए. बिहार में चुनाव आशा दीदी के भविष्य, नियोजित शिक्षकों का भविष्य और गरीब की थाली पर है. लेकिन आप इन सभी मुद्दों पर नहीं बोलेंगे'- मनोज झा, आरजेडी प्रवक्ता

आरजेडी ने किया पीएम मोदी पर हमला
पीएम मोदी की जनसभा में आरजेडी पर हो रहे हमले को लेकर आरजेडी नेता मनोज झा ने पलटवार करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा पीएम मोदी से पूछे गए सवाल का जवाब अभी तक उन्होंने नहीं दिया हैं. पीएम मोदी सिर्फ मुद्दा भटकाने के लिए बयान दे रहे हैं. पीएम मोदी द्वारा रैली में भारत माता को लेकर दिए गए बयान पर मनोज झा ने कहा कि हम तो बचपन से ही भारत माता की जय बोलते आए हैं.

Last Updated : Nov 4, 2020, 9:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.