भागलपुर: कहलगांव विधानसभा में मतदान कड़ी सुरक्षा और कोविड-19 के नियमों का अनुपालन के साथ शुरू हो गया है. मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाता कतार में खड़े होकर मतदान करते नजर दिखें. 330450 मतदाता, 14 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेंगे.
जिले में पुरुष मतदाता 174220 हैं जबकि महिला मतदाता 156227 और अन्य 3 हैं. कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में 5 मतदान केंद्र को महिला मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां पर सभी मतदान कर्मी और सुरक्षाकर्मी महिला तैनात किए गए हैं.
कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला वर्तमान में कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह के पुत्र शुभानंद मुकेश और एनडीए के प्रत्याशी भाजपा के पवन यादव के बीच है. सुभानंद मुकेश को महागठबंधन ने अपना प्रत्याशी बनाया है.
जबकि पवन यादव पिछले बार के 2015 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे थे. उन्हें 27 हजार से अधिक मत प्राप्त हुआ था. इस बार भाजपा के खाते में एनडीए गठबंधन से सीट आई है.
चुनाव का मुख्य मुद्दा
- NH-80 की बदहाली
- बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना का लाभ किसानों को नहीं मिलना
- रोजगार को लेकर किसी भी तरह का कोई भी उद्योग नहीं लगना