पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पहले चरण के लिए मतदान किया जा रहा है. पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. सुबह से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिख रही हैं. पहले चरण में इसमें 2.14 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
पटना जिले के पालीगंज और बिक्रम विधानसभा में प्रथम चरण में वोट डाले जायेगे. शांतिपूर्ण मतदान के लिए पैरामिलिट्री फोर्स व सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई है.
बिहार में अलग-अलग जगहों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ दिखनी शुरू हो गई है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान कराया जा रहा है.
प्रथम चरण में मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि और एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि केंद्रीय अद्धसैनिक बलों की 86 कंपनी तैनाती की गई है.
203 सेक्टर और 56 सुपर सेक्टर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. पांच सुपर जोनल दंडाधिकारी भी तैनात रहेंगे. स्थानीय पुलिस और गश्ती दल की व्यवस्था अलग से रहेगी.
'281370 कुल मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग'
पालीगंज विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो 281370 कुल मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमे 139885 महिला मतदाता व 141479 पुरुष मतदाता शामिल है. इनके अलावा छः ट्रांसजेंडर वोटर भी अपने सम्बंधित बूथों पर वोट डाल सकेंगे, ये सभी मतदाता 407 बूथों पर 21 पुरुष व 4 महिला प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे.
'बिक्रम विधानसभा में बनाये गए 466 बूथ या मतदान केन्द्र '
बिक्रम विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो वहां 466 बूथ या मतदानकेन्द्र बनाये गए हैं, जहां 305899 मतदाता, 13 पुरुष व 2 महिला प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद होंगे. बिक्रम विधानसभा क्षेत्र में मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं में 147511 महिला व 158375 पुरुष मतदाता शामिल है.
पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में 17 वेब बूथ बनाये गए हैं, जिसमे बूथ संख्या 165 व 166 को मॉडल बूथ बनाया गया है, बूथ संख्या 118 व 119 महिला बूथ बनाया गया है. 172 व 173 बूथ संख्या को भी मॉडल बूथ बनाया गया है जिसे मतदान करने में परेशानी न हो.