सहरसा: बिहार के रोहतास (Rohtas) जिले में 60 साल के एक बुजुर्ग की लाठी और लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बुजुर्ग की खता सिर्फ इतनी थी कि पड़ोस के एक परिवार के लोगों को आपस में झगड़ा करते नहीं देख पाए और बीच बचाव करने पहुंच गए. आपस में लड़ रहे लोग बुजुर्ग पर टूट पड़े और पीट-पीटकर उनकी जान ले ली.
यह भी पढ़ें- शराब के नशे में धौंस जमाकर कर रहा था मारपीट, SP को गया फोन फिर जो हुआ...
घटना बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी के वार्ड नंबर 5 की है. तुरंती दास की दोनों बहू और बेटे (देवेंद्र दास, मधु देवी, कारो देवी और भूमि दास) के बीच आपस में झगड़ा हो रहा था. इसी दौरान दोनों में से एक ने अपने मायके से भाई और अन्य लोगों को बुलाकर दूसरे भाई व गोतनी के साथ मारपीट शुरू कर दी. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी 60 वर्षीय बुच्चन दास बीच बचाव करने चले गए.
आपस में झगड़ा कर रहे लोगों ने बुच्चन दास के साथ भी मारपीट शुरू कर दी. लाठी और लोहे के रॉड से उन्हें पीटा गया. सिर पर चोट लगने से बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. परिवार के सदस्यों ने उन्हें सहरसा के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. इलाज के दौरान गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई. मौके पर मौजूद मृतक के परिजन भूपेंद्र कुमार दास ने कहा, 'पड़ोस में दो भाइयों के बीच झगड़ा हो रहा था. इसी दौरान वह बीच बचाव के लिए गए थे. इनके सिर पर लाठी से मारा गया, जिससे वे बेहोश हो गए थे. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.'
"मामले की जांच की जा रही है. देवेंद्र दास और मधु देवी को गिरफ्तार किया गया है. जल्द ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल सहरसा भेजा गया है."- प्रमोद झा, थानाध्यक्ष, बिहरा थाना
यह भी पढ़ें- यात्री शेड से टकराई तेज रफ्तार पिकअप, ड्राइवर की मौत, दो घायल