समस्तीपुर: पूसा प्रखंड प्रमुख अन्नू तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी को एसटीएफ की टीम ने हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. जिसके निशानदेही पर सहयोग करने वाले दो अन्य अपराधियों को पुलिस ने दबोचा है.
पूसा प्रखंड प्रमुख हत्याकांड का घटना क्रम
मुफस्सिल थाना में सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि 26 मार्च के दिन वैनी ओपी थाना क्षेत्र के रेपूरा गांव में प्रखंड प्रमुख सह लोजपा नेत्री रविता तिवारी के पति अन्नू तिवारी की घर में घुसकर अपराधियों ने हत्या कर दी थी. एसटीएफ टीम ने हरियाणा के गुरुग्राम से मुख्य आरोपी अमन कुमार उर्फ कारगिल को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में कारगिल ने बताया कि उसकी मां पंचायत समिति का चुनाव लड़ना चाह रही थी.
डीएसपी ने बताया कि हत्याकांड से दस-पंद्रह दिन पहले अन्नू तिवारी ने अमन को घर पर बुलाकर गाली गलौज करते हुए धमकी दी थी. उसी आक्रोश में आकर अमन उर्फ कारगिल ने अन्नू तिवारी की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह पत्नी को रांची से लेकर गुरुग्राम फरार हो गया था. जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
दो साथी भी गिरफ्तार
मुख्य आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बेगूसराय जिले के रहने वाले उसके मौसेरा भाई निशांत उर्फ निशू को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ के क्रम में निशांत ने बताया कि घटना के दिन सुबह से ही अमन के संपर्क में था. घटना में प्रयुक्त हथियार अपने घर में मां के सहयोग से छुपाया था. जिसे भी बरामद कर लिया गया. तीसरे अपराधी मनीष कुमार पंडित रामाश्रय ठाकुर को विभूतिपुर से भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल पिस्टल और पल्सर बाइक को भी बरामद कर लिया है.
एसटीएफ टीम गठन
वहीं, इस पूरे मामले में सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि "पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला एसटीएफ टीम गठन किया गया था. टीम के नेतृत्व सदर डीएसपी विक्रम आचार्य और थानाध्यक्ष मुफस्सिल परमानंद लाल कर्ण ने किया."