कैमूर: बिहार के कैमूर में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में शराब खपाने के लिए शराब माफियाओं (Liquor Mafia) ने हरियाणा के गुड़गांव से एक ट्रक शराब मंगवाई थी. उत्पाद विभाग (Excise Department) की टीम ने मोहनियां चेक पोस्ट पर कार्रवाई करते हुए शराब को जब्त कर लिया.
ये भी पढ़ें- कैमूर: दो कार से 543 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार
उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक में जल जीरा के पैकेट में छुपा कर ले जा रही 410 कार्टन शराब बरामद की है. शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है. गुडगांव से पटना होते हुए मुजफ्फरपुर में शराब की डिलेवरी होना थी. विभाग की टीम ने ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है.
''बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर चेक पोस्ट पर प्रतिदिन वाहन जांच चल रही है. उसी क्रम में एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई, तो ट्रक पर लदे जल जीरे के पैकेट के बीच शराब छुपा कर ले जाई जा रही थी.''- राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक, कैमूर
ये भी पढ़ें- कैमूर में 384 बोतल विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
उत्पाद विभाग के उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि ट्रक से 410 कार्टन शराब पकड़ी है. जिसका बाजार में मूल्य 50 लाख रुपये है. शराब हरियाणा के गुड़गांव से पटना होते हुए मुजफ्फरपुर जा रही थी. चालक और खलासी से पूछताछ की जा रही है कि इतनी बड़ी खेप शराब को कहा और किसके यहां डिलेवरी देनी थी.