कैमूर: बिहार में लगातार अपराध (Crime in Bihar) बढ़ रहे है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि मामूली बात पर भी तमंचा निकाल रहे हैं. ताजा मामला कैमूर जिले के भभुआ इलाके का है. जहां मोबाइल चार्जिंग को लेकर सैलून संचालक और दो युवकों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों युवक सैलून संचालक को तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगे. हालांकि मामला बढ़ने के वहां लोगों की भीड़ लग गई. ऐसे में दोनों बदमाश भागने का प्रयास करने लगे. जिसमें से एक बदमाश युवक को लोगों ने तमंचा के साथ पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया.
यह भी पढें: स्पेशल ब्रांच के SI की कनपटी पर बदमाशों ने ताना तमंचा, लूटी बाइक
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार भभुआ के रामपुर प्रखंड मुख्यालय जाने वाली पथ पर बेलाव गांव मोड़ के पास सोनू शर्मा की सैलून का दुकान है. जहां दो युवक पहले दुकान में बाल झाड़ने के लिए आये, इसके बाद मोबाईल चार्जिंग पर लगाने की मांग करने लगे. दुकानदार सोनू ने बताया कि जब मैंने मोबाइल चार्ज करने से मना किया तो दोनों बदमाश गुस्सा हो गए. पहले तो दोनों बदमाशों ने गाली गलौज की, फिर उनमें से एक ने तमंचा निकालकर तान दी और जान से मारने की धमकी देने लगे. इस बीच लोगों को भीड़ वहां जुटने लगी. लोगों को आते देख जिस बदमाश ने तमंचा निकाला था, उसने तमंचा वही फेक दिया और वहां से फरार हो गया. लेकिन एक बदमाश को लोगों ने तमंचा के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
घटना की सूचना मिलने पर मौक पर पहुंची बेलाव थाना (belav police station) की पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. हिरासत में पकड़ा गया युवक भभुआ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 पूरब मोहल्ला का 20 वर्षीय विशाल कुमार है. इस मामले में बेलाव थानाध्यक्ष सुहैल अहमद ने बताया कि पुलिस उससे पूछताछ करते हुए जांच कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढें: गोली चलाने के बाद तमंचा लहराता रहा ठेकेदार, लोगों ने की जमकर धुनाई
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP