ETV Bharat / city

उद्योग भवन में शाहनवाज हुसैन ने किया जीरो लैब का शुभारंभ, बोले- 'बिहार में नहीं है प्रतिभाओं की कमी' - Industry Minister Shahnawaz Hussain

बिहार में जीरो लैब का शुभारंभ (Zero Lab Launched in Bihar) उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. हर युवा के पास बिजनेस का आइडिया है. हम इन आइडिया को स्टार्टअप का रूप देना चाहते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 8:07 PM IST

पटना: राजधानी पटना के उद्योग भवन (Udyog Bhawan in Patna) गांधी मैदान में गुरुवार को उद्योग विभाग ने जीरो लैब की शुरुआत की. इसका शुभारंभ उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industry Minister Shahnawaz Hussain) ने किया. इस मौके पर उद्योग विभाग के सचिव और कई अधिकारी मौजूद रहे. जीरो लैब का शुभारम्भ करते हुए उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह लैब स्टार्टअप के लिए मील का पत्थर साबित होगा. यहां वैसे युवा को बिजनेस आइडिया दिया जाएगा, जो स्टार्टअप करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2022 का शुभारंभ, बिहार के स्टार्टअप्स को सौंपे गए 8 लाख से लेकर 60 लाख तक के चेक

'बिहारी युवा जो बिजनेस करना चाहते हैं और अपने आइडिया पर विभाग से राय लेना चाहते हैं इसकी भी व्यवस्था यहां रहेगी. बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है. हर युवा के पास बिजनेस का आइडिया है. हम इन आइडिया को स्टार्टअप का रूप देना चाहते हैं. अब पटना के फ्रेजर रोड के स्टेट फाइनेंस कॉर्पोरेशन बिल्डिंग में स्टार्टअप करने वाले, युवाओं को सरकार जगह भी मुहैया करवाएगी.' - शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री

'स्टार्टअप सेन्टर बनाने का निर्णय': उन्होंने कहा कि विभाग ने इसे स्टार्टअप सेन्टर बनाने का निर्णय लिया है. साथ ही बियाडा की ऐसी जमीन जहां उद्योग-धंधे नहीं है. जिन्हें आवंटित हुए हैं और वो कुछ से कुछ खोल दिये हैं, वैसे जमीन को वापस लिया जाएगा और वहां उद्योग-धंधे लगवाएंगे. गौरतलब है कि उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार में स्टार्टअप्स को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं.

जीरो लैब की शुरुआत: कुछ दिनों पहले स्टार्टअप कॉन्क्लेव में बिहार के युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के बाद शाहनवाज हुसैन ने यहां स्टार्टअप्स इकोसिस्टम का हिस्सा बनने की चाह रखने वाले युवा उद्यमियों को जीरो लैब के नाम से बिजनेस आइडिएशन लैब का बड़ा तोहफा दिया है. पटना के फ्रेजर रोड पर जो बिहार स्टेट फाइनेंस कॉर्पोरेशन का भवन है, उसे स्टार्ट अप टॉवर के रूप में विकसित किया जाएगा. साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि बिहार में निवेश को बढ़ावा देने के लिए इंदिरा भवन को छोटे, मंझौले और बड़े उद्योगों के लिए इन्वेस्टमेंट हब के रूप में विकसित किया जाएगा.

बिहार स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2022 का हुआ था शुभारंभ: गौरतलब है कि उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बिहार स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2022 का शुभारंभ (Bihar Startup Conclave 2022 Launched in Patna) किया था. इस मौके पर उन्होंने कहा था कि बिहार को स्टार्टअप्स की राजधानी बनाएंगे. बिहार के युवा अब बिहार में ही आकर स्टार्टअप्स स्थापित करेंगे. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, सिंगल विंडो क्लीयरेंस समेत बिहार में स्टार्टअप्स और उद्योगों की स्थापना के लिए शानदार इकोसिस्टम बनाने के लिए लगातार कोशिश हो रही है. और इसमें बहुत जल्द अच्छी प्रगति देखने को मिलेगी. वो दिन दूर नहीं जब बिहार के स्टार्टअप्स दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद या बैंगलोर जैसे शहरों में रजिस्टर करने नहीं बल्कि बिहार में रजिस्टर कर ऑपरेट करेंगे.

ये भी पढ़ें- बिहार स्थापना दिवस समारोह में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन समेत कई मंत्रियों ने की शिरकत, पीयूष गोयल ने किया उद्घाटन

ये भी पढ़ें- मनोज तिवारी होंगे ब्रांड एंबेस्डर, बिहार की खादी-हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट को करेंगे प्रमोट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना के उद्योग भवन (Udyog Bhawan in Patna) गांधी मैदान में गुरुवार को उद्योग विभाग ने जीरो लैब की शुरुआत की. इसका शुभारंभ उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industry Minister Shahnawaz Hussain) ने किया. इस मौके पर उद्योग विभाग के सचिव और कई अधिकारी मौजूद रहे. जीरो लैब का शुभारम्भ करते हुए उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह लैब स्टार्टअप के लिए मील का पत्थर साबित होगा. यहां वैसे युवा को बिजनेस आइडिया दिया जाएगा, जो स्टार्टअप करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2022 का शुभारंभ, बिहार के स्टार्टअप्स को सौंपे गए 8 लाख से लेकर 60 लाख तक के चेक

'बिहारी युवा जो बिजनेस करना चाहते हैं और अपने आइडिया पर विभाग से राय लेना चाहते हैं इसकी भी व्यवस्था यहां रहेगी. बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है. हर युवा के पास बिजनेस का आइडिया है. हम इन आइडिया को स्टार्टअप का रूप देना चाहते हैं. अब पटना के फ्रेजर रोड के स्टेट फाइनेंस कॉर्पोरेशन बिल्डिंग में स्टार्टअप करने वाले, युवाओं को सरकार जगह भी मुहैया करवाएगी.' - शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री

'स्टार्टअप सेन्टर बनाने का निर्णय': उन्होंने कहा कि विभाग ने इसे स्टार्टअप सेन्टर बनाने का निर्णय लिया है. साथ ही बियाडा की ऐसी जमीन जहां उद्योग-धंधे नहीं है. जिन्हें आवंटित हुए हैं और वो कुछ से कुछ खोल दिये हैं, वैसे जमीन को वापस लिया जाएगा और वहां उद्योग-धंधे लगवाएंगे. गौरतलब है कि उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार में स्टार्टअप्स को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं.

जीरो लैब की शुरुआत: कुछ दिनों पहले स्टार्टअप कॉन्क्लेव में बिहार के युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के बाद शाहनवाज हुसैन ने यहां स्टार्टअप्स इकोसिस्टम का हिस्सा बनने की चाह रखने वाले युवा उद्यमियों को जीरो लैब के नाम से बिजनेस आइडिएशन लैब का बड़ा तोहफा दिया है. पटना के फ्रेजर रोड पर जो बिहार स्टेट फाइनेंस कॉर्पोरेशन का भवन है, उसे स्टार्ट अप टॉवर के रूप में विकसित किया जाएगा. साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि बिहार में निवेश को बढ़ावा देने के लिए इंदिरा भवन को छोटे, मंझौले और बड़े उद्योगों के लिए इन्वेस्टमेंट हब के रूप में विकसित किया जाएगा.

बिहार स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2022 का हुआ था शुभारंभ: गौरतलब है कि उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बिहार स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2022 का शुभारंभ (Bihar Startup Conclave 2022 Launched in Patna) किया था. इस मौके पर उन्होंने कहा था कि बिहार को स्टार्टअप्स की राजधानी बनाएंगे. बिहार के युवा अब बिहार में ही आकर स्टार्टअप्स स्थापित करेंगे. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, सिंगल विंडो क्लीयरेंस समेत बिहार में स्टार्टअप्स और उद्योगों की स्थापना के लिए शानदार इकोसिस्टम बनाने के लिए लगातार कोशिश हो रही है. और इसमें बहुत जल्द अच्छी प्रगति देखने को मिलेगी. वो दिन दूर नहीं जब बिहार के स्टार्टअप्स दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद या बैंगलोर जैसे शहरों में रजिस्टर करने नहीं बल्कि बिहार में रजिस्टर कर ऑपरेट करेंगे.

ये भी पढ़ें- बिहार स्थापना दिवस समारोह में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन समेत कई मंत्रियों ने की शिरकत, पीयूष गोयल ने किया उद्घाटन

ये भी पढ़ें- मनोज तिवारी होंगे ब्रांड एंबेस्डर, बिहार की खादी-हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट को करेंगे प्रमोट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.