पटनाः यास चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों के लिए अगले 3 दिनों तक रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों के दौरान अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही राज्य के अधिकांश स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने, आकाशीय बिजली गिरने और मेघगर्जन की भी संभावना है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में भी पड़ेगा यास तूफान का व्यापक असर, 16 जिलों में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना
अभी से दिख रहा है असर
मौसम विभाग ने बताया कि यास तूफान का बिहार में व्यापक असर 26 मई की शाम से 30 मई तक देखने को मिलेगा. वहीं, बता दें कि चक्रवाती तूफान यास का असर बिहार में अभी से ही देखने को मिल रहा है. मंगलवार को भी बिहार के अधिकांश हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहे. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश भी हुई.
कई जगहों पर हुई बारिश
सोमवार को बिहार के संग्रामपुर एवं मुंगेर में 5 मिलीमीटर, अमरपुर एवं बिहपुर में 4 मिलीमीटर, सबौर में 3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. वहीं, राज्य में अधिकतम तापमान बक्सर में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बंगाल की खाड़ी से निकला चक्रवाती तूफान दिन प्रतिदिन और अधिक शक्तिशाली होगा.
इन जिलों में एहतियात बरतने की जरूरत
मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटों के लिए कई जिलों को अलर्ट जारी किया है. पूर्व चंपारण, पश्चिम चंपारण, पटना, सीतामढ़ी, भागलपुर, बांका, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में अगले कुछ घंटों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है. इन जिलों में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है.