ETV Bharat / city

हनुमान मंदिर में बिना श्रद्धालुओं के हो रही है पूजा, भक्त कर रहे हैं ऑनलाइन दर्शन

हनुमान मंदिर में इस साल श्रद्धालु ऑनलाइन दर्शन कर रहे हैं. पिछले साल भी श्रद्धालु कोरोना के कारण मंदिर नहीं जा सके थे.

पटना हनुमान मंदिर
पटना हनुमान मंदिर
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 9:53 AM IST

Updated : Apr 21, 2021, 10:28 AM IST

पटनाः आज रामनवमी का पावन पर्व है. इसे मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार, भगवान श्रीराम का जन्म त्रेतायुग में चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हुआ था. देश-दुनिया में भगवान श्रीराम और हनुमान की पूजा अर्चना की जा रही है. आज ही चैती नवरात्र का नौंवा दिन भी है. बता दें कि महावीर मंदिर के लाखों भक्त अपने घरों बैठे ही ऑनलाइन जियो टीवी पर अपने अराध्य रामलला और उनके सबसे प्रिय हनुमान के दर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार के लिए गौरव की बात: महावीर मंदिर के नैवेद्यम प्रसाद को मिला शुद्धता प्रमाण पत्र

आचार्य किशोर कुणाल की अपील का दिख रहा है असर
आचार्य किशोर कुणाल पिछले कई दिनों से हनुमान के भक्तों से अपील कर रहे थे कि कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए रामनवमी के दिन भक्त महावीर मंदिर नहीं आएं. इसका असर आज दिख रहा है. भक्त ऑनलाइन जियो टीवी पर अपने रामलला और हनुमान जी का दर्शन कर रहे हैं.

आचार्य किशोर कुणाल
आचार्य किशोर कुणाल

12 बजे होगी आरती
महावीर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया है कि दोपहर तकरीबन 12 बजे दिन में महावीर हनुमान, श्रीराम और सभी देवी देवताओं को नये वस्त्र धारण कराए जाएंगे. महावीर मंदिर में तीनों स्थानों पर लगे ध्वज बदले जाएंगे. मुख्य ध्वज पूजा सामने प्रांगण में स्थित ध्वज के पास होगी. जिन भक्तों ने ध्वजारोहण की रसीद कटाई है, उनके नाम और गोत्र आदि के संकल्प के साथ कार्यालय के पास निर्धारित स्थान पर नए ध्वज लगाए जाएंगे. राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा और दोपहर 12 बजे आरती होगी.

हर साल आते थे 3 से 4 लाख श्रद्धालु
रामनवमी के दिन महावीर मंदिर में हर साल 3 से 4 लाख श्रद्धालु भगवान श्री राम और हनुमान के दर्शन करने आते थे. भीड़ इतनी होती थी कि कंट्रोल करने के लिए पुलिस बल की तैनाती होती थी. पुलिस प्रशासन के सहयोग से विशेष इंतजाम किए जाते थे. पिछले वर्ष भी कोविड संक्रमण के कारण भक्त दर्शन नहीं कर पाए थे. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि राम जन्मभूमि मंदिर प्रबंधन ने भी संक्रमण के मद्देनजर भक्तों से दर्शन हेतु न आने की अपील की है.

हर साल की नहीं होंगी लंबी कतारें
आचार्य किशोर कुणाल के मुताबिक महावीर मन्दिर के 300 साल के इतिहास में इस बार लगातार दूसरे साल भक्त मन्दिर में दर्शन नहीं कर सकेंगे. लाॅकडाउन के कारण पिछले वर्ष कलश स्थापन भी नहीं हो सका था. रामनवमी के दिन मन्दिर में दर्शन के लिए हरेक साल आने वाले तीन से चार लाख श्रद्धालुओं को इस बार भी निराशा होगी. बताते चलें कि हर साल रामनवमी में दर्शन के लिए कई किलोमीटर लंबी कतार लगती रही है.

पटना हनुमान मंदिर का नैवेद्यम्
पटना हनुमान मंदिर का नैवेद्यम्

मिल रहा नैवेद्यम्
महावीर मन्दिर का विशेष प्रसाद नैवेद्यम् भक्तों को मिल रहा है. नैवेद्यम् काउंटरों पर नैवेद्यम् सुबह से शाम सात बजे तक उपलब्ध है. नवरात्रि में भक्तों के नाम गोत्र आदि के संकल्प के साथ पूजा कर नैवेद्यम् और सिन्दूर की होम डिलीवरी की ऑनलाइन बुकिंग भी की जा रही है. बताते चलें कि महावीर न्यास की तरफ से भक्तों के लिए की गई ऑनलाइन व्ययवस्था के तहत भक्तजन ऑनलाइन (गुगल पे नंबर 9334467800 के जरिए. पेमेंट के बाद 9334468401 पर व्हाट्सएप सन्देश करके) नैवेद्यम सुबह से ही अपने घर मंगवा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- जागरूकता के लिए चलंत रथ को किया गया रवाना, घरों में ही दीप जलाकर रामनवमी मनाने की अपील

पटनाः आज रामनवमी का पावन पर्व है. इसे मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार, भगवान श्रीराम का जन्म त्रेतायुग में चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हुआ था. देश-दुनिया में भगवान श्रीराम और हनुमान की पूजा अर्चना की जा रही है. आज ही चैती नवरात्र का नौंवा दिन भी है. बता दें कि महावीर मंदिर के लाखों भक्त अपने घरों बैठे ही ऑनलाइन जियो टीवी पर अपने अराध्य रामलला और उनके सबसे प्रिय हनुमान के दर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार के लिए गौरव की बात: महावीर मंदिर के नैवेद्यम प्रसाद को मिला शुद्धता प्रमाण पत्र

आचार्य किशोर कुणाल की अपील का दिख रहा है असर
आचार्य किशोर कुणाल पिछले कई दिनों से हनुमान के भक्तों से अपील कर रहे थे कि कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए रामनवमी के दिन भक्त महावीर मंदिर नहीं आएं. इसका असर आज दिख रहा है. भक्त ऑनलाइन जियो टीवी पर अपने रामलला और हनुमान जी का दर्शन कर रहे हैं.

आचार्य किशोर कुणाल
आचार्य किशोर कुणाल

12 बजे होगी आरती
महावीर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया है कि दोपहर तकरीबन 12 बजे दिन में महावीर हनुमान, श्रीराम और सभी देवी देवताओं को नये वस्त्र धारण कराए जाएंगे. महावीर मंदिर में तीनों स्थानों पर लगे ध्वज बदले जाएंगे. मुख्य ध्वज पूजा सामने प्रांगण में स्थित ध्वज के पास होगी. जिन भक्तों ने ध्वजारोहण की रसीद कटाई है, उनके नाम और गोत्र आदि के संकल्प के साथ कार्यालय के पास निर्धारित स्थान पर नए ध्वज लगाए जाएंगे. राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा और दोपहर 12 बजे आरती होगी.

हर साल आते थे 3 से 4 लाख श्रद्धालु
रामनवमी के दिन महावीर मंदिर में हर साल 3 से 4 लाख श्रद्धालु भगवान श्री राम और हनुमान के दर्शन करने आते थे. भीड़ इतनी होती थी कि कंट्रोल करने के लिए पुलिस बल की तैनाती होती थी. पुलिस प्रशासन के सहयोग से विशेष इंतजाम किए जाते थे. पिछले वर्ष भी कोविड संक्रमण के कारण भक्त दर्शन नहीं कर पाए थे. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि राम जन्मभूमि मंदिर प्रबंधन ने भी संक्रमण के मद्देनजर भक्तों से दर्शन हेतु न आने की अपील की है.

हर साल की नहीं होंगी लंबी कतारें
आचार्य किशोर कुणाल के मुताबिक महावीर मन्दिर के 300 साल के इतिहास में इस बार लगातार दूसरे साल भक्त मन्दिर में दर्शन नहीं कर सकेंगे. लाॅकडाउन के कारण पिछले वर्ष कलश स्थापन भी नहीं हो सका था. रामनवमी के दिन मन्दिर में दर्शन के लिए हरेक साल आने वाले तीन से चार लाख श्रद्धालुओं को इस बार भी निराशा होगी. बताते चलें कि हर साल रामनवमी में दर्शन के लिए कई किलोमीटर लंबी कतार लगती रही है.

पटना हनुमान मंदिर का नैवेद्यम्
पटना हनुमान मंदिर का नैवेद्यम्

मिल रहा नैवेद्यम्
महावीर मन्दिर का विशेष प्रसाद नैवेद्यम् भक्तों को मिल रहा है. नैवेद्यम् काउंटरों पर नैवेद्यम् सुबह से शाम सात बजे तक उपलब्ध है. नवरात्रि में भक्तों के नाम गोत्र आदि के संकल्प के साथ पूजा कर नैवेद्यम् और सिन्दूर की होम डिलीवरी की ऑनलाइन बुकिंग भी की जा रही है. बताते चलें कि महावीर न्यास की तरफ से भक्तों के लिए की गई ऑनलाइन व्ययवस्था के तहत भक्तजन ऑनलाइन (गुगल पे नंबर 9334467800 के जरिए. पेमेंट के बाद 9334468401 पर व्हाट्सएप सन्देश करके) नैवेद्यम सुबह से ही अपने घर मंगवा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- जागरूकता के लिए चलंत रथ को किया गया रवाना, घरों में ही दीप जलाकर रामनवमी मनाने की अपील

Last Updated : Apr 21, 2021, 10:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.