ETV Bharat / city

जमुई करंट लगने से एक महिला की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - etv bharat news

अड़सार गांव में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई. वही दूसरी महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जमुई
जमुई
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 10:19 AM IST

Updated : Oct 2, 2022, 2:37 PM IST

जमुई: जमुई के अड़सार गांव में बिजली के करंट लगने से एक महिला की मौत ( women died due to electric current) हो गई है. मृत महिला की पहचान अड़सार गांव निवासी प्रलाहद की पत्नी सरिता देवी 26 वर्ष के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्प्ताल (Jamui Sadar Hospital) भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- नालंदा: करंट लगने से छटपटा रही थी भैंस, बचाने पहुंची महिला, झुलसने से दोनों की मौत

करंट की चपेट में आने से महिला की मौत: शनिवार की देर शाम अड़सार गांव में करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई वही एक की गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि मृतक महिला अपनी गोतनी के घर में बैठने के लिए गयी थी ओर उसकी गोतनी घर मे बिजली का तार जोड़ रही थी तभी उसे करंट लग गया जब उसे बचाने गई बड़ी गोतनी तो उसे भी करंट लग गया और मौके पर ही मौत हो गयी.


दूसरी महिला की स्थिति गंभीर: जानकारी के अनुसार दूसरी महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है परिजनों द्वारा आनन-फानन में से जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है - मृतक महिला की पहचान अड़सार गांव निवासी प्रलाहद की पत्नी सरिता देवी 26 वर्ष के रूप में हुई है मृतक महिला को दो बेटी और एक बेटा है वही दूसरी घायल महिला की अड़सार गांव निवासी शीतल शाह की बहु रानी देवी 24 वर्ष के रूप में हुई है.



"मृतक महिला अपनी गोतनी के घर में बैठने के लिए गयी थी ओर उसकी गोतनी घर मे बिजली का तार जोड़ रही थी तभी उसे करंट लग गया जब उसे बचाने गई बड़ी गोतनी तो उसे भी करंट लग गया और मौके पर ही मौत हो गयी." - ग्रामीण


ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: करंट लगने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

जमुई: जमुई के अड़सार गांव में बिजली के करंट लगने से एक महिला की मौत ( women died due to electric current) हो गई है. मृत महिला की पहचान अड़सार गांव निवासी प्रलाहद की पत्नी सरिता देवी 26 वर्ष के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्प्ताल (Jamui Sadar Hospital) भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- नालंदा: करंट लगने से छटपटा रही थी भैंस, बचाने पहुंची महिला, झुलसने से दोनों की मौत

करंट की चपेट में आने से महिला की मौत: शनिवार की देर शाम अड़सार गांव में करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई वही एक की गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि मृतक महिला अपनी गोतनी के घर में बैठने के लिए गयी थी ओर उसकी गोतनी घर मे बिजली का तार जोड़ रही थी तभी उसे करंट लग गया जब उसे बचाने गई बड़ी गोतनी तो उसे भी करंट लग गया और मौके पर ही मौत हो गयी.


दूसरी महिला की स्थिति गंभीर: जानकारी के अनुसार दूसरी महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है परिजनों द्वारा आनन-फानन में से जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है - मृतक महिला की पहचान अड़सार गांव निवासी प्रलाहद की पत्नी सरिता देवी 26 वर्ष के रूप में हुई है मृतक महिला को दो बेटी और एक बेटा है वही दूसरी घायल महिला की अड़सार गांव निवासी शीतल शाह की बहु रानी देवी 24 वर्ष के रूप में हुई है.



"मृतक महिला अपनी गोतनी के घर में बैठने के लिए गयी थी ओर उसकी गोतनी घर मे बिजली का तार जोड़ रही थी तभी उसे करंट लग गया जब उसे बचाने गई बड़ी गोतनी तो उसे भी करंट लग गया और मौके पर ही मौत हो गयी." - ग्रामीण


ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: करंट लगने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Last Updated : Oct 2, 2022, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.