ETV Bharat / city

जेल से लालू को शहाबुद्दीन ने कहा था- 'आपका SP खतम है, हटाइये...नहीं तो करा देंगे दंगा' - शहाबुद्दीन की कहानी

शहाबुद्दीन और लालू का संबंध कैसा था, किसी को बताने की जरूरत नहीं है. कहा जाता है कि लालू का घर शहाबुद्दीन के लिए 24 घंटे खुला रहता था. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब बिहार में एक ऑडियो के कारण सियासी तूफान खड़ा हो गया था. क्या था उस ऑडियो टेप में, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

lalu-shahabuddin
lalu-shahabuddin
author img

By

Published : May 1, 2021, 4:23 PM IST

Updated : May 1, 2021, 4:38 PM IST

पटना: आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत कोरोना से हो गई, लेकिन सब जानते हैं कि सीवान का 'साहब' RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सबसे खास सिपाही था, यही कारण था कि आरजेडी सुप्रीमो शहाबुद्दीन के लिए किसी से टकरा जाते थे.

हुआ था ऑडियो टेप लीक
आज से ठीक 5 साल पहले, जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री. उसी वक्त एक निजी चैनल ने ऑडियो क्लिप चलाया था. ऑडियो क्लिप चलने के बाद बिहार में सियासी तूफान खड़ा हो गया था.

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

ये भी पढ़ें- जब दहला था सीवान का कलेजा, शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर में गिरी थीं 13 लाशें

दावा- लालू और शहाबुद्दीन की आवाज
करीब एक मिनट के ऑडियो क्लिप में लालू और शहाबुद्दीन की आवाज बताई गई. बताया गया कि जो शख्स लालू से सीवान एसपी की शिकायत कर रहा है वह शहाबुद्दीन है. उस वक्त शहाबुद्दीन जेल में बंद था.

ये भी पढ़ें- शहाबुद्दीन के सवाल पर जब लालू ने कहा था- इस देश में दूध का धुला हुआ कौन है?

ऑडियो टेप में क्या था?
दावा के अनुसार, लालू यादव का फोन बजता है, बताया जाता है कि लालू का सहयोगी उपेन्द्र फोन उठाता है और कहता है- हां सर... प्रणाम

शहाबुद्दीन- क्या हाल है उपेंद्र?

उपेंद्र- ठीक है भइया।

शहाबुद्दीन- कहां हैं लालू जी?

उपेंद्र- बैठे हुए हैं.

शहाबुद्दीन- फ्री हैं तो दो उनको.

उपेंद्र- अच्छा देते हैं.

लालू- हैलो

शहाबुद्दीन- जी प्रणाम

लालू- बोलो

शहाबुद्दीन- सीवान का भी खबर ले लीजिए.

लालू- सीवान के मीरागंज का तो सुना है.

शहाबुद्दीन- सीवान में ज्यादा है. उस दिन हम छाता वाला बताए हैं. आज नवमी था. पुलिस का डेपुटेशन करना चाहिए था.

लालू- नहीं किया था?

शहाबुद्दीन- नहीं,नहीं, कुछ नहीं. खतम है भाई एसपी आपका. हटाइए...एक दिन दंगे करवा देंगे.

लालू- आज कुछ हुआ है?

शहाबुद्दीन- हमको लगता है पुलिस के तरफ से गोली भी चली है.

लालू- फायरिंग किया है...कहां पर?

शहाबुद्दीन- नवलपुर में तो ईट पत्थर चला था, लेकिन विधायक जी भी किसी से बात कर रहे थे तो इनको बताए लोग कि वहां कोई गोली चली है, पुलिस फायरिंग में.

लालू- कहां पर?

शहाबुद्दीन- पता कर लीजिए.

लालू- लगाओ तो एसपी को.

शहाबुद्दीन ( फाइल )
शहाबुद्दीन ( फाइल )

ये भी पढ़ें- एक थप्पड़ ने शहाबुद्दीन को बना दिया था सीवान का 'साहब', जेल में लगाता था दरबार!

दूध का धुला कौन?

हम सभी जानते हैं कि लालू यादव की पहचान एक अलग अंदाज के लिए होती है. एक बार एक निजी चैनल ने लालू से शहाबुद्दीन के अपराधों को लेकर सवाल पूछा, तो लालू ने जवाब देते हुए कहा था कि इस देश में दूध का धुला हुआ कौन है?

पटना: आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत कोरोना से हो गई, लेकिन सब जानते हैं कि सीवान का 'साहब' RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सबसे खास सिपाही था, यही कारण था कि आरजेडी सुप्रीमो शहाबुद्दीन के लिए किसी से टकरा जाते थे.

हुआ था ऑडियो टेप लीक
आज से ठीक 5 साल पहले, जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री. उसी वक्त एक निजी चैनल ने ऑडियो क्लिप चलाया था. ऑडियो क्लिप चलने के बाद बिहार में सियासी तूफान खड़ा हो गया था.

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

ये भी पढ़ें- जब दहला था सीवान का कलेजा, शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर में गिरी थीं 13 लाशें

दावा- लालू और शहाबुद्दीन की आवाज
करीब एक मिनट के ऑडियो क्लिप में लालू और शहाबुद्दीन की आवाज बताई गई. बताया गया कि जो शख्स लालू से सीवान एसपी की शिकायत कर रहा है वह शहाबुद्दीन है. उस वक्त शहाबुद्दीन जेल में बंद था.

ये भी पढ़ें- शहाबुद्दीन के सवाल पर जब लालू ने कहा था- इस देश में दूध का धुला हुआ कौन है?

ऑडियो टेप में क्या था?
दावा के अनुसार, लालू यादव का फोन बजता है, बताया जाता है कि लालू का सहयोगी उपेन्द्र फोन उठाता है और कहता है- हां सर... प्रणाम

शहाबुद्दीन- क्या हाल है उपेंद्र?

उपेंद्र- ठीक है भइया।

शहाबुद्दीन- कहां हैं लालू जी?

उपेंद्र- बैठे हुए हैं.

शहाबुद्दीन- फ्री हैं तो दो उनको.

उपेंद्र- अच्छा देते हैं.

लालू- हैलो

शहाबुद्दीन- जी प्रणाम

लालू- बोलो

शहाबुद्दीन- सीवान का भी खबर ले लीजिए.

लालू- सीवान के मीरागंज का तो सुना है.

शहाबुद्दीन- सीवान में ज्यादा है. उस दिन हम छाता वाला बताए हैं. आज नवमी था. पुलिस का डेपुटेशन करना चाहिए था.

लालू- नहीं किया था?

शहाबुद्दीन- नहीं,नहीं, कुछ नहीं. खतम है भाई एसपी आपका. हटाइए...एक दिन दंगे करवा देंगे.

लालू- आज कुछ हुआ है?

शहाबुद्दीन- हमको लगता है पुलिस के तरफ से गोली भी चली है.

लालू- फायरिंग किया है...कहां पर?

शहाबुद्दीन- नवलपुर में तो ईट पत्थर चला था, लेकिन विधायक जी भी किसी से बात कर रहे थे तो इनको बताए लोग कि वहां कोई गोली चली है, पुलिस फायरिंग में.

लालू- कहां पर?

शहाबुद्दीन- पता कर लीजिए.

लालू- लगाओ तो एसपी को.

शहाबुद्दीन ( फाइल )
शहाबुद्दीन ( फाइल )

ये भी पढ़ें- एक थप्पड़ ने शहाबुद्दीन को बना दिया था सीवान का 'साहब', जेल में लगाता था दरबार!

दूध का धुला कौन?

हम सभी जानते हैं कि लालू यादव की पहचान एक अलग अंदाज के लिए होती है. एक बार एक निजी चैनल ने लालू से शहाबुद्दीन के अपराधों को लेकर सवाल पूछा, तो लालू ने जवाब देते हुए कहा था कि इस देश में दूध का धुला हुआ कौन है?

Last Updated : May 1, 2021, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.