पटना: बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान (WEATHER UPDATE OF BIHAR) दक्षिण-पश्चिम भाग के कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. जिनमें औरंगाबाद 7.2 मिलीमीटर, डेहरी एवं रफीगंज 3.6 मिलीमीटर, चांद एवं मोहनिया 3.2 मिलीमीटर और दाउदनगर 2.8 मिलीमीटर प्रमुख हैं. प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान (Today Temperature In Bihar) में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें- कोहरे की घनी चादर में लिपटा बिहार, लोगों को हो रही है काफी परेशानी
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी कि सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस अररिया में तथा सर्वाधिक अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस डेहरी में दर्ज किया गया है. मंगलवार के दिन प्राप्त मौसमीय आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार एक ट्रफ रेखा जो उत्तरी कोंकण पर स्थित एक चक्रवाती परिसंचरण के क्षेत्र से गुजरती है. झारखंड और इसके आसपास समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक स्थित है.
वहीं, राज्य के दक्षिणी भाग में निकली और मध्य वायुमंडल तक अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं के मिलन का क्षेत्र बन रहा है, जिनके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पूर्व और उत्तर पूर्व भागों के अनेक स्थानों पर, दक्षिण-पश्चिम एवं उत्तर-मध्य भाग के कुछ स्थानों पर और उत्तर-पश्चिम भाग के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश (Rain in Bihar) के साथ बिजली चमकने की संभावना है. कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें- बदलते मौसम के मिजाज के बीच बिहार में येलो अलर्ट जारी, कई जिलों में आज बारिश की चेतावनी
बता दें कि एक तरफ कोरोना (Corona Cases In Bihar) की मार तो दूसरी तरफ सर्दी के मौसम में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त दिख रहा है. मंगलवार को ठंड का पारा (Today Temperature In Bihar) इस कदर लुढ़का की कोहरे की धुंध से विजिबिलिटी भी कम दिखाई दे रही है. कोहरे की वजह से आसपास के लोग भी नजर नहीं आ रहे हैं. इसके साथ ही पछुआ हवा भी तेज चल रही है. जिसके कारण आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त दिख रहा है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP