पटना: पिछले चौबीस घंटों के दौरान पूर्वानुमान के अनुसार बिहार का मौसम शुष्क (Weather Update Of Bihar) बना रहा. न्यूनतम तापमान में कुछ विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस पूसा समस्तीपुर में रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें- कोहरे की घनी चादर में लिपटा बिहार, लोगों को हो रही है काफी परेशानी
वहीं, अधिकतम तापमान में एक या दो स्थानों को छोड़कर सभी जगहों पर कोई विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों के दौरान पटना, पूर्णिया, सुपौल, भागलपुर और दरभंगा में कोल्ड-डे का प्रभाव देखा गया. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी कि राज्य के कुछ स्थानों पर मध्यम से घने स्तर का कोहरा छाया रहा. सबसे कम दृश्यता 50 मीटर पटना और गया में दर्ज ककी गई.
बुधवार के प्राप्त संख्यात्मक विश्लेषण के मौसमीय आंकड़े के अनुसार राज्य में पछुआ हवा का प्रभाव बना हुआ है. जिसके कारण अगले दो दिनों तक राज्य के कुछ भागों में कोल्ड डे जैसी स्थिति होने की संभावना बनी हुई है. रात के तापमान में अगले 2 से 3 दिनों में वृद्धि होने की संभावना है. वहीं, राज्य के कुछ स्थानों पर मध्यम से घने स्तर का कुहासा देखने को मिलेगा और मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा.
ये भी पढ़ें- न अलाव.. न कंबल, कंपकंपाती सर्द रातों में सिकुड़ी जिंदगियां, एक नहीं इनके अनेकों हैं दर्द
कोल्ड डे के दौरान क्या करें और क्या ना करें इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी की है. आम लोगों के लिए सलाह है कि कोल्ड डे के दौरान जितना संभव हो सके घर के अंदर रहें और ठंडी हवा के संपर्क में आने से बचने के लिए यात्रा कम करें. नियमित रूप से गर्म पेय लें. साथ ही बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें.
किसानों को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि फसलों को ठंड की चोट से बचाने के लिए शाम के समय हल्की और बारंबार सिंचाई स्प्रिंकलर के साथ करें. ठंड के मौसम में मिट्टी पर पोषक तत्व ना डालें. खराब जड़ गतिविधियों के कारण पौधे पोषक तत्वों को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं. मिट्टी को हिलाए नहीं, इससे ढीली सतह होने पर निचली सतह से गर्मी के प्रभाव को कम करती है. पशुपालकों के लिए मौसम विभाग ने सलाह जारी की है कि रात के समय मवेशियों को शेड के अंदर रखें और ठंड से बचाने के लिए सूखा बिस्तर प्रदान करें. सुबह के समय मवेशियों को चरने की अनुमति न दें.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP