ETV Bharat / city

बिहार में मानसून ने दी दस्तक, जानें कहां-कहां हो रही झमाझम बारिश - etv bihar news

बिहार के लोग गर्मी से परेशान थे. मानसून का बिहार वासी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इंतजार अब खत्म हो गया क्योंकि प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी (Monsoon Reaches Bihar) है. किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल में भारी बारिश हो रही है. आगे पढ़ें कब होगी बिहार के अन्य जिलों में बारिश...

monsoon
monsoon
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 7:36 PM IST

Updated : Jun 13, 2022, 7:51 PM IST

पटना : बिहार में मानसून ने दस्तक दी (Monsoon in Bihar) है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया था कि 13 जून को प्रदेश में मानसून दस्तक देगी और आज इसने दस्तक दे दी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने जानकारी दी कि दक्षिण पश्चिम मानसून का आगमन आज प्रदेश में हो गया है. मानसून का प्रभाव राज्य के किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल जिले में देखा जा रहा है. इस साल भी प्रदेश में मानसून अपने सामान्य आगमन तिथि को ही दी है.

ये भी पढ़ें - बिहार में फिर से मंडराने लगा है बाढ़ का खतरा, जल संसाधन मंत्री का दावा- 'है पूरी तैयारी'

तपती गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत : मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों के दौरान बिहार के कुछ और हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल है. 15 से 17 जून के दौरान पूरे प्रदेश भर में मानसून सक्रिय होगा. इसके लिए स्थितियां बननी शुरू हो गई हैं. मानसून के सक्रिय होने पर पहले सप्ताह में प्रदेश में सामान्य और सामान्य से हल्की अधिक बारिश होने की पूरी संभावना है. तेज आंधी और बारिश की संभावना जतायी जा रही है.

''प्रदेश में मानसून अपने तय समय पर पहुंच गया है. 15 जून के बाद प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा. अभी पूरे प्रदेश में पूर्वी हवा का प्रवाह चल रहा है. इस साल मानसून अच्छा रहने का पूर्वानुमान है. अगले 2 दिन के फोरकास्ट की बात करें तो 15 जून को पटना समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्के से मध्यम स्तर के बारिश की संभावना बन रही है. 16 जून को पूरे प्रदेश भर में हल्के से मध्यम स्तर के बारिश की संभावना है.''- आशीष सिंह, वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान केंद्र पटना

weather
मौसम विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति.

ये भी पढ़ें - बिहार में इस बार अच्छा होगा मानसून, प्रशांत महासागर क्षेत्र में लानीना की स्थिति है वजह



3-4 दिनों में पटना पहुंचेगा मानसून : मौसम वैज्ञानिक आशीष सिंह ने बताया कि राजधानी पटना में अभी के समय पूर्वी हवा चल रही है और इस वजह से वातावरण में ह्यूमिडिटी अधिक है. लोगों को अधिक गर्मी का अहसास हो रहा है. लेकिन जिस प्रकार से एटमॉस्फेरिकल फेनोमेनल डेवलप हो रहा है, 15 से 17 जून के बीच पटना में मानसून दस्तक दे देगा. मॉनसून की बारिश भी होगी जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश के कुछ जिले हैं जो दक्षिण पश्चिम के हैं, जैसे कि बक्सर, गया, औरंगाबाद, कैमूर इन इलाकों में पछुआ हवा का प्रवाह चल रहा है. इन इलाकों में लू की स्थिति बनी हुई है. बीते 24 घंटे में बक्सर में सर्वाधिक 45 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना : बिहार में मानसून ने दस्तक दी (Monsoon in Bihar) है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया था कि 13 जून को प्रदेश में मानसून दस्तक देगी और आज इसने दस्तक दे दी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने जानकारी दी कि दक्षिण पश्चिम मानसून का आगमन आज प्रदेश में हो गया है. मानसून का प्रभाव राज्य के किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल जिले में देखा जा रहा है. इस साल भी प्रदेश में मानसून अपने सामान्य आगमन तिथि को ही दी है.

ये भी पढ़ें - बिहार में फिर से मंडराने लगा है बाढ़ का खतरा, जल संसाधन मंत्री का दावा- 'है पूरी तैयारी'

तपती गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत : मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों के दौरान बिहार के कुछ और हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल है. 15 से 17 जून के दौरान पूरे प्रदेश भर में मानसून सक्रिय होगा. इसके लिए स्थितियां बननी शुरू हो गई हैं. मानसून के सक्रिय होने पर पहले सप्ताह में प्रदेश में सामान्य और सामान्य से हल्की अधिक बारिश होने की पूरी संभावना है. तेज आंधी और बारिश की संभावना जतायी जा रही है.

''प्रदेश में मानसून अपने तय समय पर पहुंच गया है. 15 जून के बाद प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा. अभी पूरे प्रदेश में पूर्वी हवा का प्रवाह चल रहा है. इस साल मानसून अच्छा रहने का पूर्वानुमान है. अगले 2 दिन के फोरकास्ट की बात करें तो 15 जून को पटना समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्के से मध्यम स्तर के बारिश की संभावना बन रही है. 16 जून को पूरे प्रदेश भर में हल्के से मध्यम स्तर के बारिश की संभावना है.''- आशीष सिंह, वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान केंद्र पटना

weather
मौसम विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति.

ये भी पढ़ें - बिहार में इस बार अच्छा होगा मानसून, प्रशांत महासागर क्षेत्र में लानीना की स्थिति है वजह



3-4 दिनों में पटना पहुंचेगा मानसून : मौसम वैज्ञानिक आशीष सिंह ने बताया कि राजधानी पटना में अभी के समय पूर्वी हवा चल रही है और इस वजह से वातावरण में ह्यूमिडिटी अधिक है. लोगों को अधिक गर्मी का अहसास हो रहा है. लेकिन जिस प्रकार से एटमॉस्फेरिकल फेनोमेनल डेवलप हो रहा है, 15 से 17 जून के बीच पटना में मानसून दस्तक दे देगा. मॉनसून की बारिश भी होगी जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश के कुछ जिले हैं जो दक्षिण पश्चिम के हैं, जैसे कि बक्सर, गया, औरंगाबाद, कैमूर इन इलाकों में पछुआ हवा का प्रवाह चल रहा है. इन इलाकों में लू की स्थिति बनी हुई है. बीते 24 घंटे में बक्सर में सर्वाधिक 45 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Jun 13, 2022, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.