पटनाः बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में चौथे चरण का मतदान संपन्न हो गया. चतुर्थ चरण में 53 प्रखंडों में 797 पंचायतों के 11,318 मतदान केंद्रों पर 62,80,960 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 32,96,329 पुरुष मतदाता और 29,84,415 महिला मतदाता तथा 216 अन्य मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. चतुर्थ चरण में 24,586 कुल पदों की संख्या थी. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के 10,888, ग्राम पंचायत मुखिया पद 799, पंचायत समिति सदस्य 293, जिला परिषद सदस्य 119, और ग्राम कचहरी पंच पर 10,888, ग्राम कचहरी सरपंच 799 पद निर्धारित थे.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: लालगंज प्रखंड के 21 पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके मतदान जारी
राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ दीपक प्रसाद ने पत्रकारों से बताया कि कुछ जगहों पर रीपोलिंग होगी. बारिश के कारण कई बूथ को बदला भी गया. शत प्रतिशत बायोमेट्रिक से वोटिंग हुई है. 36 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान हुआ. सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग हुई. इसके लिए 11 हजार 318 मतदान केंद्र बनाए गए थे.
उन्होंने बताया कि छिटपुट घटनाओं के साथ चतुर्थ चरण का मतदान संपन्न हो गया है. चतुर्थ चरण में भी महिला मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. नॉर्थ बिहार में लगातार सुबह से हो रही बारिश के कारण कई बूथों को इधर से उधर करना पड़ा था. चतुर्थ चरण में 58.65 मतदान हुआ. जिसमें 63.05% महिला मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि 54.26% पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया.
इस चरण में निर्वाचन करने वालों की संख्या 88,137 थी, जिसमें 41,410 पुरुष तथा 46,727 महिला प्रत्याशी शामिल थीं. ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु 49,660 प्रत्याशी, ग्राम पंचायत मुखिया पद हेतु 6,470, पंचायत समिति सदस्य पद हेतु 7,259, जिला परिषद सदस्य पद हेतु 1,099 तथा ग्राम कचहरी पंच हेतु 18,798, ग्राम कचहरी सरपंच पद हेतु 4,851 प्रत्याशी शामिल थे. इस चरण में 3,220 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 115 प्रत्याशी, ग्राम कचहरी पंच पद पर 3,104 प्रत्याशी और ग्राम पंचायत मुखिया पद पर 1 प्रत्याशी शामिल हैं. चतुर्थ चरण में 147 पदों पर किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया. जिसमें 7 ग्राम पंचायत सदस्य पद एवं 140 पद ग्राम कचहरी पंच के शामिल हैं.
विधि व्यवस्था के संधारण में जिलों द्वारा अब तक 636 लाइसेंस रहित शस्त्र, 3,406 कारतूस, पांच बम 862 अन्य अवैध वस्तुएं तथा 30 विस्फोटक पदार्थ जब्त किया गया है. 20 अवैध रूप से संचालित शस्त्र निर्माण स्थलों को सीज किया गया है. पंचायत आम निर्वाचन 2021 के शांतिपूर्ण संचालन हेतु अब तक 51862 अनुज्ञप्ति प्राप्त शस्त्रों का सत्यापन किया गया है तथा 750 शस्त्र को निरस्त किया गया है. जिला द्वारा विधि व्यवस्था के संधारण में अब तक 5,75,996 व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध प्रक्रिया संहिता के तहत नोटिस निर्गत किया गया है. जिसके विरुद्ध 2,42,630 व्यक्तियों द्वारा बंद पत्र जमा करवाया गया है.
चौथे चरण में 360 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी. चतुर्थ चरण में निर्वाचन आयोग के कंट्रोल में 16 मामलों की शिकायत प्राप्त हुई थी. जिसमें पांच मामले ईवीएम की खराबी से संबंधित था. दो मामले अभ्यर्थी विशेष के पक्ष में मतदान कराने के संबंधित है चार मामले में मतदान केंद्र पर गड़बड़ी से संबंधित और दो मामले मतदान नहीं करने देने से संबंधित था.
कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं होने को लेकर पत्रकारों को उन्होंने बताया कि इसके बारे में उचित कार्य किए जाएंगे. जानकारी दें कि वैशाली जिले के लालगंज के घटारो में मतदान केंद्र पर झड़प के बाद वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोलियां चली. इसमें एक युवक घायल हो गया. इसके बाद हाजीपुर-लालगंज मेन रोड को जाम कर दिया गया. बूथ नंबर 196 और 197 पर फायरिंग हुई है. पंचायत चुनाव के दौरान गोपालगंज के पंचदेवरी और कटेया प्रखंडों के कई मतदान केंद्रों से मारपीट और मतदाताओं को धमकाने के आरोप में पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया.
बता दें कि चौथे चरण में पटना जिला के दुल्हिन बाजार और बिहटा में भी चुनाव हुआ. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था कराई गई थी. चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में 24,586 पदों के लिए 75,808 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें 35,525 पुरुष प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे, वहीं 40,283 महिला प्रत्याशी मैदान में थे. 7,729 मतदान भवनों में 11,318 मतदान केंद्र पर वोटिंग हुई.
मुखिया पद के लिए 5,835, ग्राम पंचायत पद के लिए 41,120, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 5,979, ग्राम कचहरी पंच के लिए 17,553, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 4,190 और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 1,131 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर चुके हैं.
इसे भी पढे़ं-पांचवा चरण का चुनाव: भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर एएसपी के नेतृत्व मे पुलिस जवानों का फ्लैग मार्च
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. जिस पर राज्य के कोई भी व्यक्ति शिकायत के लिए कॉल कर सकते हैं. 18003457243