पटना: राज्य सरकार के निर्देश के बाद राजधानी समेत बिहार के सभी जिलों में वाहनों के शोरूम खोलने का निर्देश जारी किया गया है. इसके मद्देनजर सोमवार से पटना के सभी शोरूम और सर्विस सेंटर खुल रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान सरकार के दिए गए निर्देशों का शोरूम में पालन भी किया जा रहा है. आम लोगों के शोरूम में घुसने से पहले उनके हाथों को सैनिटाइज किया जा रहा है.
लॉक डाउन 3.0 में गाड़ियों के शोरूम खोलने के आदेश
लॉक डाउन के तीसरे चरण यानि लॉक डाउन 3.0 में केंद्र सरकार के निर्देश पर बिहार सरकार ने राज्य में बाइक कार और ट्रैक्टर के शोरूम का खोलने का निर्देश जारी किया है. इसके साथ ही शोरूम मालिकों को निर्देश जारी किया है कि बिना मास्क का कोई व्यक्ति शोरूम में नहीं घुस सकता. बाहर से आने वाले लोगों के हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही उन्हें शोरूम में इंट्री दी जाएगी. राज्य सरकार ने अर्थव्यवस्था के मद्देनजर लॉक डाउन के तीसरे चरण में धीरे-धीरे मामूली छूट देना शुरू किया है. शोरूम खुलने के बाद अब आम जनता अपनी मनपसंद टू व्हीलर या फोर व्हीलर की खरीदारी कर सकती है.
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 767
हालांकि राज्य मेंं एक तरफ लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 767 पहुंच गई है. वही बिहार सरकार ने आम जनता के सुविधा और डगमगाती अर्थव्यवस्था के मद्देनजर राजधानी पटना समेत बिहार के सभी जिलों में वाहनों के शोरूम खोलने का आदेश जारी कर चुकी है. आम लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि सोशल डिस्टेंस बनाए रखें.