पटना: बिहार पुलिस संगठन (Bihar Police Organization) में चालक सिपाही के पद पर नियुक्ति के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच संपन्न हो चुकी है. 8,124 पुरुष तथा 76 महिला अभ्यर्थियों को आहूत किया गया था, जिसमें से 6570 पुरुष तथा 56 महिला अभ्यर्थी उपस्थित एवं सहायक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं.
ये भी पढ़ें- पटना : बीजेपी नेता के एजेंसी से शराब बरामद, फरार हुए नेता
गौरतलब है कि केंद्रीय चयन परिषद के विज्ञापन संख्या 05/2019 के अंतर्गत बिहार पुलिस संगठन में चालक सिपाही के पद पर नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच संपन्न हो चुकी है. 8,124 पुरुष तथा 76 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें से 6,570 पुरुष तथा 56 महिला अभ्यर्थी उपस्थित एवं सहायक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित हुए.
ये भी पढ़ें- MLA मुसाफिर पासवान के निधन पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया शोक
शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से वाहन चालक दक्षता परीक्षा में भाग लेने हेतु बुलाया जाएगा. वाहन चालक दक्षता परीक्षा का आयोजन 8 दिसंबर 2021 से शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय पटना हाई स्कूल गर्दनीबाग के परिसर में होगा. परीक्षा के दौरान कोरोना से बचाव के उपाय और निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. शारीरिक दक्षता परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ है.
इसके साथ-साथ विज्ञापन संख्या 03/2019 के दिन बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संघ वर्ग में सिपाही चालक पद हेतु अभ्यर्थियों की वाहन चालक दक्षता परीक्षा भी ली जाएगी. वाहन चालक दक्षता परीक्षा संबंधित विस्तृत सूचना केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती बिहार पटना के वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर उपलब्ध है. सामान्य जन भी जिसे देख सकते हैं. इस प्रक्रिया के बाद बिहार पुलिस में चालक सिपाहियों की भर्ती हो पाएगी.
ये भी पढ़ें- आरा में अपराधियों का कहर: मॉर्निंग वॉक के दौरान महिला को मारी गोली
ये भी पढ़ें- बुधवार की तुलना में गुरुवार को महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें आज के रेट
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP