ETV Bharat / city

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ वीरचंदपटेल पथ, पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ एआरबी जवानों की तैनाती - Patna BJP Office

पटना बीजेपी कार्यालय (Patna BJP Office) के सामने पंचायत वार्ड सचिवों के प्रदर्शन के बाद मंगलवार को पूरे वीरचंद पटेल पथ को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ एआरबी के महिला और पुरुष जवानों की तैनाती की गई है. पढ़िए पूरी खबर..

पटना बीजेपी कार्यालय
पटना बीजेपी कार्यालय
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 5:17 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 5:27 PM IST

पटना: राजधानी पटना में सोमवार को अपनी नियुक्ति स्थाई करने की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर पंचायत वार्ड सचिवों के हिंसक प्रदर्शन (Panchayat Ward Secretary Protest in Patna) के बाद पूरा वीरचंद पटेल पथ पुलिस छावनी में तब्दील (Veerchand Patel Path converted into Police Cantonmen) कर दिया गया है. मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ एआरबी के महिला और पुरुष जवानों की तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ें- BJP विधायक को आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव से खदेड़ा, चुल्लू भर पानी में डूबने की नसीहत तक दे डाली

गौरतलब है कि सोमवार को पटना के बीजेपी कार्यालय के पास हजारों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे पंचायत वार्ड सचिवों पर पुलिस ने जमकर लाठियां चटकाई थीं. इस दौरान पुलिस लाठीचार्ज से गुस्साए पंचायत वार्ड सचिवों ने भी जमकर पत्थरबाजी की थी. पुलिस उनको शांत कराने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन के जरिए पानी की बौछार की थी.

प्रदर्शनकारी पंचायत वार्ड सचिवों ने वीरचंद पटेल पथ पर स्थित कई राजनीतिक दलों के कार्यालयों के आगे तोड़फोड़ की थी. इसलिए पुलिस ने ऐहितियात बरतते हुए मंगलवार को पूरे वीरचंद पटेल पथ को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ एआरबी के महिला और पुरुष जवानों की तैनाती की गई है. वाटर कैनन और दंगा नियंत्रण वाहन के साथ-साथ सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के दफ्तरों के आगे पटना पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है.

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ वीरचंदपटेल पथ

'मंगलवार को कोई भी प्रदर्शनकारी वीरचंद पटेल पथ की ओर रुख ना करें, इसको लेकर पूरे वीरचंद पटेल पथ को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.' - मुन्ना कुमार सिंह, एएसआई, कोतवाली थाना

ये भी पढ़ें- बहाली को लेकर एसटीईटी उतीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा

मौके पर मौजूद एआरबी के जवानों ने जानकारी दी कि इलाके में पूरी तरह से चौकसी बरती जा रही है. सोमवार की तरह कोई भी पंचायत वार्ड सचिव वीरचंद पटेल पथ की ओर रुख ना करें. इसको लेकर सभी प्रमुख मार्गों पर पुलिस की तैनाती के साथ-साथ एआरबी के जवानों की तैनाती कर दी गई है. पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील करने का आदेश वरीय पुलिस अधिकारियों की ओर से दिया गया है. सुबह से ही वीरचंद पटेल पथ को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- घूसखोर इंजीनियर निकला धनकुबेर, पटना के ठिकाने पर छापेमारी, सुबह 8 लाख घूस लेते हुआ था गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- HAM की धमकी पर बोले मंत्री नीरज सिंह बबलू- 'NDA सरकार गई तो मांझी के बेटे का क्या होगा?'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना में सोमवार को अपनी नियुक्ति स्थाई करने की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर पंचायत वार्ड सचिवों के हिंसक प्रदर्शन (Panchayat Ward Secretary Protest in Patna) के बाद पूरा वीरचंद पटेल पथ पुलिस छावनी में तब्दील (Veerchand Patel Path converted into Police Cantonmen) कर दिया गया है. मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ एआरबी के महिला और पुरुष जवानों की तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ें- BJP विधायक को आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव से खदेड़ा, चुल्लू भर पानी में डूबने की नसीहत तक दे डाली

गौरतलब है कि सोमवार को पटना के बीजेपी कार्यालय के पास हजारों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे पंचायत वार्ड सचिवों पर पुलिस ने जमकर लाठियां चटकाई थीं. इस दौरान पुलिस लाठीचार्ज से गुस्साए पंचायत वार्ड सचिवों ने भी जमकर पत्थरबाजी की थी. पुलिस उनको शांत कराने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन के जरिए पानी की बौछार की थी.

प्रदर्शनकारी पंचायत वार्ड सचिवों ने वीरचंद पटेल पथ पर स्थित कई राजनीतिक दलों के कार्यालयों के आगे तोड़फोड़ की थी. इसलिए पुलिस ने ऐहितियात बरतते हुए मंगलवार को पूरे वीरचंद पटेल पथ को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ एआरबी के महिला और पुरुष जवानों की तैनाती की गई है. वाटर कैनन और दंगा नियंत्रण वाहन के साथ-साथ सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के दफ्तरों के आगे पटना पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है.

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ वीरचंदपटेल पथ

'मंगलवार को कोई भी प्रदर्शनकारी वीरचंद पटेल पथ की ओर रुख ना करें, इसको लेकर पूरे वीरचंद पटेल पथ को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.' - मुन्ना कुमार सिंह, एएसआई, कोतवाली थाना

ये भी पढ़ें- बहाली को लेकर एसटीईटी उतीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा

मौके पर मौजूद एआरबी के जवानों ने जानकारी दी कि इलाके में पूरी तरह से चौकसी बरती जा रही है. सोमवार की तरह कोई भी पंचायत वार्ड सचिव वीरचंद पटेल पथ की ओर रुख ना करें. इसको लेकर सभी प्रमुख मार्गों पर पुलिस की तैनाती के साथ-साथ एआरबी के जवानों की तैनाती कर दी गई है. पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील करने का आदेश वरीय पुलिस अधिकारियों की ओर से दिया गया है. सुबह से ही वीरचंद पटेल पथ को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- घूसखोर इंजीनियर निकला धनकुबेर, पटना के ठिकाने पर छापेमारी, सुबह 8 लाख घूस लेते हुआ था गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- HAM की धमकी पर बोले मंत्री नीरज सिंह बबलू- 'NDA सरकार गई तो मांझी के बेटे का क्या होगा?'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 28, 2021, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.