पटना: राजधानी पटना में राजस्व समिति के सभागार ( Revenue Committee Auditorium ) में ट्रांसजेंडर समुदाय ( Transgender Community ) के कोविड-19 वैक्सीनेशन ( Covid-19 Vaccination ) की रिपोर्ट दोस्ताना सफर के द्वारा जारी किया गया. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 17 मई 2021 को ट्रांसजेंडर समुदाय का आसानी से टीकाकरण हो इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किया गया था. पूरे बिहार में पटना जिले में सर्वाधिक 1302 ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को टीकाकृत किया गया है.
ये भी पढ़ें- आज पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतदान, 37 जिलों के 57 प्रखंड में डाले जाएंगे वोट
दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की अध्यक्षता में ट्रांसजेंडर समुदाय के कोरोना वैक्सीनेशन की रिपोर्ट दोस्ताना सफर के द्वारा जारी किया गया. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह, दोस्ताना सफर की सचिव रेशमा प्रसाद सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी और ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्य मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले उपचुनाव के नतीजों में दिखा देश का मूड, बीजेपी के लिए क्यों बजी खतरे की घंटी ?
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 17 मई 2021 को ट्रांसजेंडर समुदाय का आसानी से टीकाकरण हो इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए थे. इस पर तेज गति से स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्य करते हुए ट्रांसजेंडरों के वैक्सीनेशन को सफल बनाया गया. राज्य में 15,497 ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन से लाभान्वित किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि जिला पदाधिकारी पटना द्वारा ट्रांसजेंडरों के लिए 4 विशेष शिविर आयोजित किए गए. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि- 'जिन स्थलों पर ट्रांसजेंडरों की संख्या अधिक होगी वहां कोविड वैक्सीनेशन वाहन टीम के अलावा वैक्सीनेशन टीम के माध्यम से सहजता पूर्वक टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और इससे टीकाकरण में भी वृद्धि होगी.
ये भी पढ़ें- बिहार उपचुनावः जनता ने जदयू को दिया दिवाली का तोहफा, तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर मिली जीत
ये भी पढ़ें- 'उपचुनाव में हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं था, आज भी RJD सबसे बड़ी पार्टी'