पटना: आरजेडी कार्यालय की गेट पर राजद समर्थको ने जोरदार हंगामा किया. मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र के कायकर्ताओं ने अपने ही विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कार्यकर्ता सकरा विधायक लाल बाबू राम को टिकट नहीं देने की मांग कर रहे हैं. तेजस्वी यादव से प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओ ने गुहार लगाई. अपने क्षेत्र में विधायक के काम से कार्यकर्ता नाखुश है.
वर्तमान विधायक के खिलाफ प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहे हैं कार्यकर्ताओं ने विधायक लाल बाबूराम पर गंभीर आरोप लगाया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि लाल बाबू राम ने क्षेत्र की जनता के विकास के लिए कोई काम नहीं किया. वे जनता को ही झूठे केस में फंसा कर जेल भेजने का काम करते हैं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि तेजस्वी यादव अगर वर्तमान विधायक लाल बाबू राम को बदलकर पार्टी किसी अन्य व्यक्ति को टिकट देते है, तो जनता उसे जिताएगी. अगर पार्टी सकरा के वर्तमान विधायक लाल बाबू राम को ही टिकट देती है जनता इसका विरोध करेगी.
नेताओं ने समर्थकों को समझाया
आरजेडी समर्थक घंटों कार्यालय के मुख्य द्वार पर अपने वर्तमान विधायक को टिकट न देने की मांग करते रहे. प्रदर्शन कर रहे समर्थकों को पार्टी कार्यालय में बुलाकर नेताओं ने काफी समझाया बुझाया तब जाकर हंगामा शांत हुआ.