पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में 6 पार्टियां बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. इसमें एआईएमआईएम, समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय समाज पार्टी और जनतांत्रिक पार्टी(सोशलिस्ट) शामिल हुए हैं. इसी सिलसिले में रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशावाहा ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया.
और पढें- ईटीवी भारत से बोले पप्पू यादव- नीतीश से बड़ा वोटकटवा कोई नहीं
मुझे इस बात की खुशी है कि 6 पार्टियों के ग्रैंड एलायंस का हिस्सा हूं, गठबंधन की ओर से उपेन्द्र कुशवाहा सीएम कैंडिडेट होंगे
-असदुद्दीन ओवैसी, अध्यक्ष एआईएमआईएमदेखें पूरी खबर
इस दौरान राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक के देवेंद्र प्रसाद यादव, भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर और जनतांत्रिक पार्टी (सोशलिस्ट) के संजय चौहान शामिल रहे. मौके पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में इस नवगठित ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट की ओर से उपेंद्र कुशवाहा सीएम उम्मीदवार होंगे. उन्होंने बिहार की जनता से अपील की है कि इस फ्रंट को अपना समर्थन दें ताकि भविष्य में बिहार का विकास हो सके. उन्होंने कहा कि उन्हें इस फ्रंट में शामिल होने की खुशी है.