ETV Bharat / city

Darbhanga Parcel Blast: UP ATS ने पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार - UP ATS

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर बीते 17 जून को हुए पार्सल ब्लास्ट (Parcel Blast) मामले में यूपी ATS ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है. कैराना थाना में उनसे पूछताछ की जा रही है. जाने अपडेट्स..

darbhanga-blast-case
darbhanga-blast-case
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 9:37 AM IST

पटनाः दरभंगा ब्लास्ट (Darbhanga Blast) मामले में यूपी ATS (UP ATS) ने शामली से दो संदिग्धों को शामली से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार संदिग्धों के नाम हाजी कासिम और कफील बताये जाते हैं. ये रिश्ते में पिता-पुत्र हैं.

इसे भी पढ़ेंः Darbhanga Blast: जांच में ATS की टीम शामिल, बिहार से हैदराबाद तक छापेमारी

पार्सल पर मिले नंबर के आधार पर हुई कार्रवाई
बता दें कि सिकंदराबाद (Secunderabad) से दरभंगा भेजे गए पार्सल (Parcel) पर लिखा मोबाइल नंबर शामली के कैराना कस्बे के इसी युवक का था. दोनों संदिग्धों से कैराना थाने में पूछताछ चल रही है.

इसे भी पढ़ेंः Darbhanga Parcel Blast: पिछले 6 महीने में सिकंदराबाद से आए और भेजे गए पार्सल का खंगाला जा रहा रिकॉर्ड

पटनाः दरभंगा ब्लास्ट (Darbhanga Blast) मामले में यूपी ATS (UP ATS) ने शामली से दो संदिग्धों को शामली से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार संदिग्धों के नाम हाजी कासिम और कफील बताये जाते हैं. ये रिश्ते में पिता-पुत्र हैं.

इसे भी पढ़ेंः Darbhanga Blast: जांच में ATS की टीम शामिल, बिहार से हैदराबाद तक छापेमारी

पार्सल पर मिले नंबर के आधार पर हुई कार्रवाई
बता दें कि सिकंदराबाद (Secunderabad) से दरभंगा भेजे गए पार्सल (Parcel) पर लिखा मोबाइल नंबर शामली के कैराना कस्बे के इसी युवक का था. दोनों संदिग्धों से कैराना थाने में पूछताछ चल रही है.

इसे भी पढ़ेंः Darbhanga Parcel Blast: पिछले 6 महीने में सिकंदराबाद से आए और भेजे गए पार्सल का खंगाला जा रहा रिकॉर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.