पटना: राजधानी पटना में अज्ञात शव बरामद (Unknown Dead Body Found in Patna) हुआ है. दानापुर थाना क्षेत्र के विजय सिंह यादव पथ स्थित त्रिभुवन स्कूल के पास बधार में एक 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया गया है. मृतक के नाक से खुन का निशान है. हत्या की आंशका जाहिर की जा रही है. डेड बॉडी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. मृतक उजला शर्ट पहने हुए है. थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि रविवार को शाम में विजय सिंह यादव पथ के त्रिभुवन स्कूल के पास बधार में फेंका हुआ शव को स्थानीय लोगों ने देखकर घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा दिया है.
ये भी पढ़ें- पटना: सन्नी हत्याकांड में नामजद तीन अभियुक्त गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
दानापुर में अज्ञात शव मिला: बधार से अज्ञात 50 वर्षीय व्यक्ति का शव पर जख्म के निशान नहीं मिले हैं. दानापुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक मजदूर है और शरीर पर जख्म का निशान नहीं है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा. बदा दें कि पटना में अपराधियों के हौसले हुलंद है. ताजा घटना में आलमगंज थाना क्षेत्र के अगमकुआं अस्तपाल रोड़ के पास बाइक सवार युवक ने एक युवक को गोली (Youth shot in Patna) मार दी. घायल युवक की पहचान गोल्डन सिंह के रूप में हुई है. उसे एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. गोल्डन की हालत गम्भीर बतायी जा रही है.
अपराधियों के हौसले बुलंद: दूसरी घटना 17 अप्रैल की है. जमीन के लिए एक महिला की हत्या कर दी गई थी. पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र की घटना है. जहां एक महिला को उसी के भतीजे ने जमीन हड़पने के चक्कर में गोली मारकर हत्या (woman shot dead in Land Dispute) कर दी. मृतक महिला की पहचान मालसलामी थाना क्षेत्र के भैसानी टोला निवासी चिंता देवी के रूप में हुई थी. वो अपने बहन के घर रहने आई थी. काफी दिनों से परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. ऐसे में भतीजे ने फुआ को रास्ते से हटाने के लिए गोली मार दी. पुलिस के अनुसार महिला को तीन गोली मारी गई थी. जिस कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. फिलहाल, इस मामले के मुख्य आरोपी सहित अन्य लोग फरार है.
ये भी पढ़ें- पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने करीब से फायर की 4 बुलेट
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP