पटना: पटना साहिब संसदीय सीट से सांसद और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मेदांता ग्रुप ऑफ चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहान से आग्रह किया है कि वे पटना के कंकड़बाग स्थित मेंदाता अस्पताल को तुरंत कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बना कर उसे शुरू करें. ताकि प्रदेश की जनता को इस मुश्किल घड़ी में राहत मिल सके. केंद्रीय मंत्री के इस आग्रह का मेदांता के चेयरमैन ने जबाव देते हुए भरोसा जताया है कि अस्पताल को जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा.
सैन्य डॉक्टरों की संख्या को बढ़ाने का किया आग्रह
रविशंकर प्रसाद ने बिहटा में स्थित ईएसआईसी अस्पताल में सैन्य डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने को लेकर भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से आग्रह किया है. इसके साथ ही उन्होंने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और प्रेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से राज्य के लिए ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए भी आग्रह किया है. प्रदेश में ऑक्सीजन आपूर्ति को पूरा करने के लिए आज झारखंड के बोकारो स्टील प्लांट से पटना के लिए ऑक्सीजन कंटेनर एयरलिफ्ट करके लायी जा रही है.
पटना डीएम और नगर आयुक्त को दिए दिशा निर्देश
इसके साथ-साथ उन्होंने प्रदेश बीजेपी के कई शीर्ष नेताओं से वर्चुअल मीटिंग कर प्रदेश में कोरोना काल में स्वास्थ्य व्यवस्था समेत अन्य समस्याओं की स्थिति जानी. वहीं, सांसद ने पटना डीएम और पटना नगर निगम आयुक्त के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए.
मंत्री रविशंकर ने कहा कि केंद्र सरकार इस मुश्किल घड़ी में पूरी तरह से बिहार सरकार और बिहार की जनता के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि वे लगातार प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के भी संपर्क में हैं और राज्य के हालात का जायजा ले रहे हैं.