पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की राजश्री के साथ शादी (Tejashwi Yadav Married With Rajshri) के बाद कई तरह के बयान सामने आ रहे हैं. एक तरफ जहां उनके मामा साधु यादव विवाह को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, वहीं सत्तापक्ष के लोग इस विवाह को लेकर तेजस्वी यादव द्वारा उठाये गए कदम की सराहना करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी की दूसरे धर्म की लड़की से शादी करने पर मामा साधु यादव ने कह दी ये बड़ी बात
केंद्रीय मंत्री नित्यानन्द राय (Nityanand Rai Congratulated Tejashwi Yadav) ने कहा है कि इस विवाह पर अनर्गल बयानबाजी ठीक नहीं है. तेजस्वी जी को हम विवाह की शुभकामनाएं देते हैं. उनका दाम्पत्य जीवन सुखी हो, इसकी कामना भी करते हैं. उन्होंने कहा कि हम आशीर्वाद भी देते हैं कि वो दोनों खुश रहे और खुशी-खुशी जिंदगी बिताएं.
साथ ही जब उनसे पूछा गया कि बहुभोज की तैयारी हो रही है क्या आप आइयेगा, तो उन्होंने कहा कि मौका निकालकर जरूर आएंगे. निश्चित तौर पर ऐसे मौके को हम छोड़ते नहीं हैं. अगर आमंत्रण मिलेगा तो तेजस्वी जी के बहुभोज में हम जरूर पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें- 'तेजस्वी की शादी में इमली घोटाने काे नहीं मिला तो साधु यादव का दम घुटने लगा'
कुल मिलाकर देखें तो सत्ता पक्ष के लोग तेजस्वी यादव की शादी को उचित करार देते हैं और उनका साफ-साफ कहना है कि तेजस्वी ने इस तरह की शादी कर जिस तरह की हिम्मत दिखाई है, वो निश्चित तौर पर वह काबिले तारीफ है. सत्ता पक्ष के लोग लगातार तेजस्वी यादव की शादी को लेकर उन्हें शुभकामना भी दे रहे हैं. साथ ही जो बहुभोज के बारे में खबर आ रही है, उसमें भी शरीक होने की बात करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि लालू यादव की 7 बेटियों और दो बेटों में तेजस्वी सबसे छोटे हैं. तेजस्वी को लालू यादव का राजनीतिक वारिस माना जाता है. लालू यादव की गैर मौजूदगी में वे पार्टी और परिवार से जुड़े सभी फैसले लेते रहे हैं. तेजस्वी राघोपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और वर्तमान में वे बिहार के नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. तेजस्वी यादव 2015 से लेकर 2017 तक बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. राजनीति में आने से पहले तेजस्वी क्रिकेट की पिच पर अपना हाथ आजमाया था. आईपीएल में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए खेला था.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP