ETV Bharat / city

तेजिंदर बग्गा प्रकरण: अश्विनी चौबे का AAP पर हमला, कहा- 'BJP कार्यकर्ताओं को आतंकित कर रही पंजाब सरकार'

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister Ashwini Choubey) ने अपनी पार्टी के नेता तेजिंदर पाल बग्गा के मामले का उल्लेख करते हुए पंजाब सरकार पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को आतंकित करने का आरोप लगाया. उन्होंने पंजाब सरकार पर बीजेपी परेशान कर रही है. यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. पढ़ें पूरी खबर.

Ashwini Choubey
Ashwini Choubey
author img

By

Published : May 7, 2022, 1:53 PM IST

पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अपनी पार्टी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (BJP Spokesperson Tejinder Bagga) की गिरफ्तारी का उल्लेख करते हुए पंजाब सरकार की तीखी आलोचना की. आज पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में जिस तरह से बीजेपी कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है, वह गलत है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार बीजेपी कार्यकर्ताओं को आतंकित (Punjab government terrorizing BJP workers) करना चाह रही है. कहीं न कहीं जिस तरह का माहौल वहां बनाया जा रहा है यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें: 'दिल्ली में गुंडागर्दी कर रहे हैं केजरीवाल', बेटे की गिरफ्तारी पर भड़कीं तेजिंदर बग्गा की मां

पंजाब में भाजपा के साथ अनावश्यक विषयों को तुल दिया जा रहा है. कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी कर उन्हें आतंकित करना, इससे लोकतंत्र कभी प्रशस्त नहीं हो सकता. लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन हो रहा है, तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है, जिसको कभी भी भाजपा स्वीकार नहीं करेगी. -अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

बहुत जल्द लागू होगा सीएए कानून: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता अपनी लड़ाई वहां लड़ते रहेंगे. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि सीएए कानून को लेकर आपके सहयोगी दल अलग राग अलाप रहे हैं. उन्होंने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया लेकिन इतना जरूर कहा कि पूरे देश में सीएए कानून बहुत जल्द लागू होगा. सरकार ने 2 साल का टारगेट लिया था. अभी कोरोना संक्रमण का दौर है. यह खत्म होते ही कानून पर विचार कर उसे लागू किया जाएग क्योंकि इसके बारे में पहले ही केंद्र सरकार ने निर्णय ले लिया है. कुल मिलाकर देखें तो सीएए कानून पर बीजेपी पूरी तरह से एकजुट नजर आ रही है. वह लगातार यह कह रही है कि देश के लिए यह कानून जरूरी है और इसे जल्द से जल्द लागू किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

शाहनवाज हुसैन ने भी आप साधा निशाना: बता दें कि बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भी आप पर जमकर निशाना (Shahnawaz Hussain Targeted AAP) साधा है. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर राजनीतिक बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगााया है और इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि पंजाब की पुलिस अरविंद केजरीवाल के हाथों में कठपुतली की तरह नाच रही है. यह देश के लोग स्वीकार नहीं करेंगे थोड़ी सी सत्ता क्या मिल गई, आम आदमी पार्टी अपने विरोध में उठने वाली हर आवाज को कुचल देना चाहती है.

क्या है पूरा मामलाः बता दें कि शुक्रवार की सुबह 6 बजे के करीब पंजाब पुलिस तेजिंदर बग्गा के दिल्ली के जनकपुरी स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया. उसके बाद सुबह 8.30 बजे बग्गा को साथ लेकर वे पंजाब के लिए रवाना हुई. कुछ देर के बाद बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह ने आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस ने उनके साथ मारपीट की, उनके बेटे को उठाकर ले गई, उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने बग्गा को ले जाने वाले पंजाब पुलिस की टीम के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर दिया और तुरंत तेजिंदर बग्गा को लाने के लिए रवाना हो गई.

हरियाणा पुलिस ने दिल्ली पुलिस को रोकाः उधर, बग्गा को लेकर पंजाब जा रहे पुलिस टीम के काफिले को कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने रोक लिया था. दोपहर में जब दिल्ली पुलिस की टीम कुरुक्षेत्र पहुंची तब हरियाणा पुलिस ने बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया. शुक्रवार दोपहर तीन बजे दिल्ली पुलिस बग्गा को साथ लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गयी. वहीं, इस तमाम घटनाक्रम के बाद तेजिंदर सिंह बग्गा की मां ने अरविंद केजरीवाल और पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए, इसे एक साजिश करार दिया.

ये भी पढ़ें: तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर बोले शाहनवाज - 'AAP बोलने की आजादी को खत्म करना चाहती है'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अपनी पार्टी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (BJP Spokesperson Tejinder Bagga) की गिरफ्तारी का उल्लेख करते हुए पंजाब सरकार की तीखी आलोचना की. आज पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में जिस तरह से बीजेपी कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है, वह गलत है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार बीजेपी कार्यकर्ताओं को आतंकित (Punjab government terrorizing BJP workers) करना चाह रही है. कहीं न कहीं जिस तरह का माहौल वहां बनाया जा रहा है यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें: 'दिल्ली में गुंडागर्दी कर रहे हैं केजरीवाल', बेटे की गिरफ्तारी पर भड़कीं तेजिंदर बग्गा की मां

पंजाब में भाजपा के साथ अनावश्यक विषयों को तुल दिया जा रहा है. कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी कर उन्हें आतंकित करना, इससे लोकतंत्र कभी प्रशस्त नहीं हो सकता. लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन हो रहा है, तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है, जिसको कभी भी भाजपा स्वीकार नहीं करेगी. -अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

बहुत जल्द लागू होगा सीएए कानून: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता अपनी लड़ाई वहां लड़ते रहेंगे. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि सीएए कानून को लेकर आपके सहयोगी दल अलग राग अलाप रहे हैं. उन्होंने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया लेकिन इतना जरूर कहा कि पूरे देश में सीएए कानून बहुत जल्द लागू होगा. सरकार ने 2 साल का टारगेट लिया था. अभी कोरोना संक्रमण का दौर है. यह खत्म होते ही कानून पर विचार कर उसे लागू किया जाएग क्योंकि इसके बारे में पहले ही केंद्र सरकार ने निर्णय ले लिया है. कुल मिलाकर देखें तो सीएए कानून पर बीजेपी पूरी तरह से एकजुट नजर आ रही है. वह लगातार यह कह रही है कि देश के लिए यह कानून जरूरी है और इसे जल्द से जल्द लागू किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

शाहनवाज हुसैन ने भी आप साधा निशाना: बता दें कि बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भी आप पर जमकर निशाना (Shahnawaz Hussain Targeted AAP) साधा है. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर राजनीतिक बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगााया है और इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि पंजाब की पुलिस अरविंद केजरीवाल के हाथों में कठपुतली की तरह नाच रही है. यह देश के लोग स्वीकार नहीं करेंगे थोड़ी सी सत्ता क्या मिल गई, आम आदमी पार्टी अपने विरोध में उठने वाली हर आवाज को कुचल देना चाहती है.

क्या है पूरा मामलाः बता दें कि शुक्रवार की सुबह 6 बजे के करीब पंजाब पुलिस तेजिंदर बग्गा के दिल्ली के जनकपुरी स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया. उसके बाद सुबह 8.30 बजे बग्गा को साथ लेकर वे पंजाब के लिए रवाना हुई. कुछ देर के बाद बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह ने आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस ने उनके साथ मारपीट की, उनके बेटे को उठाकर ले गई, उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने बग्गा को ले जाने वाले पंजाब पुलिस की टीम के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर दिया और तुरंत तेजिंदर बग्गा को लाने के लिए रवाना हो गई.

हरियाणा पुलिस ने दिल्ली पुलिस को रोकाः उधर, बग्गा को लेकर पंजाब जा रहे पुलिस टीम के काफिले को कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने रोक लिया था. दोपहर में जब दिल्ली पुलिस की टीम कुरुक्षेत्र पहुंची तब हरियाणा पुलिस ने बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया. शुक्रवार दोपहर तीन बजे दिल्ली पुलिस बग्गा को साथ लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गयी. वहीं, इस तमाम घटनाक्रम के बाद तेजिंदर सिंह बग्गा की मां ने अरविंद केजरीवाल और पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए, इसे एक साजिश करार दिया.

ये भी पढ़ें: तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर बोले शाहनवाज - 'AAP बोलने की आजादी को खत्म करना चाहती है'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.