पटनाः 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में अभी से ही चुनावी चौसर बिछने लगी है (Preparation for Lok Sabha elections in Bihar). 23 सितंबर से अमित शाह का सीमांचल दौरा शुरू हुआ. नीतीश कुमार विपक्ष काे गाेलबंद करने के लिए दौरा कर चुके हैं. पटना में तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव से भी मुलाकात हुई थी. हालांकि, बाद में चंद्रशेखर ने राष्ट्रीय पार्टी बनाने की भी घोषणा की. सीताराम येचुरी ने भी नीतीश और लालू से मुलाकात के बाद कहा था कि गठबंधन बनने के बाद ही प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के नाम पर चर्चा हाेगी. लेकिन, इस सबके बीच में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने etv bharat से विशेष बातचीत में दावा किया कि बिहार में 2024 का लोकसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएग.
इसे भी पढ़ेंः शाह का बिहार दौरा : BJP करेगी मिशन 2024 की शुरुआत, निशाने पर होंगे नीतीश
हर दिन चुनाव की तैयारी में लगे हैंः etv bharat संवाददाता ने जब उनसे पूछा कि लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में क्या स्थिति बन रही है तो उमेश कुशवाहा ने कहा कि दो समाजवादी विचारधारा जेडीयू और आरजेडी एक साथ हुए हैं. तमाम विपक्षी दलों का समर्थन मिला है. इससे देश में एक अलग तरह की उम्मीद जगी है. हमारी पार्टी का मिशन है 2024 और 2025 चुनाव. हम लोग यह नहीं समझ रहे हैं कि चुनाव 2024 में होना है. हम लोग हर दिन चुनाव की तैयारी में लगे हैं. संगठन में धार देने में लगे हैं. हमारे नेता का जो मिशन है उसे जन-जन तक कैसे पहुंचाए. उस पर काम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः आठ दिनों बाद दिल्ली से पटना लौटे CM नीतीश कुमार, बोले- सब ठीक है
बिहार में नरेंद्र मोदी का चेहरा नहीं थाः 2019 में नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़े थे. एनडीए को 39 सीट मिला था, जिसमें जदयू का 16 सीट शामिल था. इस बार आप लोगों ने क्या लक्ष्य रखा है. इस सवाल के जवाब में उमेश कुशवाहा ने कहा बिहार में नरेंद्र मोदी का चेहरा नहीं था. नरेंद्र नरेंद्र मोदी का जुमला सभी लोग समझ चुके हैं. जब-जब एनडीए के अंग थे हमारे नेता नीतीश कुमार ही बिहार में नेतृत्व कर रहे थे. हमारे नेता के नेतृत्व में ही चलकर बीजेपी कहां से कहां पहुंची है. हमारे नेता पर ही विश्वास कर जनता ने उन्हें वोट दिया है. हमारे नेता बिहार के विकास के लिए अपने को समर्पित कर रखा है और विकास किया है. चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो. सड़क, बिजली, पानी हर क्षेत्र में क्रांति आई है.
इसे भी पढ़ेंः 2024 चुनाव में लालू नीतीश की जोड़ी का सूपड़ा होगा साफ.. अमित शाह
नीतीश कुमार के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाएगाः बिहार में इस बार किसके चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा, इस पर उमेश कुशवाहा का कहना था कि हमारे नेता नीतीश कुमार के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाएगा. बीजेपी का कहना है कि 2019 में नरेंद्र मोदी का चेहरा था इसलिए 40 में से 39 सीट NDA को मिला इस पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के चेहरे पर ही 39 सीट आया था. इस बार 40 में 40 सीट महागठबंधन को मिलेगा. महागठबंधन पूरी मजबूती से साथ 2024 में चुनाव में जाएगा. हमारे नेता पर कभी कोई दाग नहीं लगा और उनके नेतृत्व में काम करने का गौरव प्राप्त है.
इसे भी पढ़ेंः मिशन 2024 पर नीतीश : सीताराम येचुरी से मिले, केजरीवाल के साथ करेंगे लंच
महागठबंधन में एकजुटता बनी रहेगीः महागठबंधन के नेता ही आश्रम में जाने की बात करते हैं. इस सवाल पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम उस उस पर कुछ नहीं बोलेंगे. महागठबंधन के नेता लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव हैं. हमारे नेता पूरे देश में विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं. देश में विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं तो क्या नीतीश कुमार देश में विपक्ष का चेहरा बनेंगे इस पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि इस पर अभी कहना जल्दबाजी होगा. 2024 तक क्या महागठबंधन में एकजुटता बनी रहेगी इस पर उमेश कुशवाहा का कहना था कि बिहार में महागठबंधन में पूरी एकजुटता बनी रहेगी.