पटना : राजधानी के पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के मिरचाई घाट पर पाइलिंग के लिए किए गए गढ्ढे में गिरकर दो साल के बच्चे की मौत (Child Falling In A Pit in Patna City) हो गयी है. मृतक बच्चे की पहचान छोटू राय के 2 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में की गई है. घटना से आक्रोशित लोगों ने शहीद भगत सिंह चौक को जाम कर अशोक राजपथ पर हंगामा किया. वही पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- सरकारी स्कूल के बाथरूम की दीवार ढहने से 3 बच्चों की मौत, 3 गिरफ्तार
पटना में लापरवाही ने ली मासूम की जान : जानकारी के मुताबिक इस क्षेत्र में पाइलिंग के लिए कई गड्ढे को खोदकर खुला छोड़ दिया गया था. गुरुवार को दो साल का आयुष खेलते-खेलते इस तरफ आ गया और अचानक इस गड्ढे में गिर गया. घटना की जानकारी लगते ही जब तक लोगों ने उसे बाहर निकाला उसकी मौत हो चुकी थी. बताया जाता है कि मिरचाई घाट इलाके में पाइलिंग के लिए दर्जनों गढ्ढे खोदे गए हैं लेकिन सुरक्षा की दृष्टिकोण से कोई भी इंतजाम नही किए गए हैं. वहीं बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें- भोजपुर: दीवार गिरने से दबकर एक मजदूर की मौत, दूसरे को पीएमसीएच किया गया रेफर
बच्चे की मौत के बाद परिजनों का हंगामा : घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने अशोक राजपथ जाम कर दिया. स्थानीय लोग भगत सिंह चौक पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे लोग जमीन मालिक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. साथ ही आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम हटाने में जुट गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP